Agra News: आगरा की प्रो. ऋचा सिंह को मिली राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी। जिम्मेदारी, ICOG की गवर्निंग काउंसिल में पाँचवें स्थान पर निर्वाचित
आगरा, उत्तर प्रदेश.
आगरा की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और आगरा ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी की अध्यक्ष प्रो. ऋचा सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. ICOG (इंडियन कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियंस एंड गायनेकोलॉजिस्ट) के अखिल भारतीय चुनाव में प्रो ऋचा सिंह गवर्निंग काउंसिल सदस्य के रूप में पाँचवें स्थान पर निर्वाचित हुई हैं.
बता दें कि देशभर से ICOG के सदस्यों द्वारा इस प्रतिष्ठित चुनाव में मतदान किया गया. पूरे भारत से कुल 25 सदस्य इस गवर्निंग काउंसिल के लिए चुने जाते हैं, जिनका कार्यकाल दो वर्षों का होता है.
प्रो. ऋचा सिंह की यह सफलता न केवल आगरा बल्कि उत्तर भारत के चिकित्सा जगत के लिए गर्व की बात है. स्त्री स्वास्थ्य और प्रसूति विज्ञान के क्षेत्र में उनके वर्षों के अनुभव, समर्पण और नेतृत्व क्षमता को देशभर के विशेषज्ञों ने सराहा है. उनकी इस उपलब्धि पर आगरा और यूपी के चिकित्सा समुदाय, सहयोगियों, शिष्यों और आगरा वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दी हैं.