आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: आगरा में बच्चेदानी में रसौली जैसी गंभीर समस्या से पीड़ित महिलाओं को अच्छा उपचार मिलेगा. कमला नगर स्थित रघु बृज हेल्थकेयर हॉस्पिटल में ऐसी महिलाओं का आधुनिक तकनीकि से उपचार किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. जिसका उद्घाटन बुधवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम ने किया. इस नए अस्पताल में ‘दूरबीन विधि’ (लैप्रोस्कोपिक सर्जरी) से बच्चेदानी का इलाज किया जाएगा. जिससे महिलाओं को कम दर्द होगा. इसके साथ ही उनकी सर्जरी के बाद जल्दी से रिकवरी होगी.
बात दें कि कलानगर में रघु बृज हेल्थकेयर हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम रहे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां उपलब्ध उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं न केवल जीवन बचाएंगी, बल्कि रोगियों के जीवन की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएंगी. समाज की भलाई के लिए ऐसे प्रयास सराहनीय हैं.

वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलजा शर्मा ने कहा कि आजकल महिलाओं में गर्भाशय संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में इस अस्पताल के खुलने से महिलाओं को एक विश्वसनीय और तकनीकी रूप से सुसज्जित स्वास्थ्य केंद्र मिलेगा. डॉ. शैलजा शर्मा ने बताया कि एम्स और सफदरजंग जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपने लंबे अनुभव का लाभ अब यहां की मरीजों को उपलब्ध कराउंगी. अस्पताल की मुख्य विशेषता ‘दूरबीन विधि’ (लैप्रोस्कोपिक सर्जरी) से गर्भाशय का इलाज है. जिसमें रोगी को कम दर्द होता है और वह जल्दी ही सामान्य जीवन में लौट सकती है.
इस अवसर पर टिहरी बांध परियोजना के पूर्व अधिशासी निदेशक वाईके शर्मा ने सभी अतिथियों और चिकित्सकों का आभार जताया. सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सिद्धार्थ दुबे ने इस पहल की सराहना की. कहा कि शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. डॉ. सिद्धार्थ दुबे मात्र 10 माह में रिकॉर्ड हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण के 200 केस कर चुके हैं. इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अरुण गर्ग, अभिनव मौर्य, एसएस अग्रवाल, मुकेश गोयल, रमन गर्ग, विकास गर्ग, पार्षद पवन बंसल, हरिओम गोयल आदि मौजूद रहे.
