Agra News: रोटरी क्लब आगरा के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य के सहयोग का आश्वाशन दिया है. जिससे आगरा में यूँ ही ऐसे जनजागरूकता के अभियान चलते रहेंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: आगरा में रोटरी क्लब आगरा के प्रतिनिधि मंडल की ओर से सोमवार को टीका उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव को प्रचार-प्रसार के लिए बैनर प्रदान किए गए. बैनर प्रदान करते हुए रोटरी क्लब आगरा के सचिव राहुल वाधवा ने कहा कि टीकाकरण प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है तथा बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है.
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि टीका उत्सव के दौरान सभी लक्षित बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने की पूरी प्लानिंग की है. इसके लिए अभिभावक आगे आएं. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार ने पोलियो अभियान एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रमों में रोटरी क्लब आगरा के सहयोग की सराहना की. कहा कि संस्थान भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करती रहेगी.
Agra News: ये लोग उपस्थित रहे
इस अवसर पर रोटरी क्लब आगरा के सचिव राहुल वाधवा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. टीका उत्सव के अंतर्गत सभी लक्षित बच्चों को टीकाकृत करने की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम मे प्रोग्राम आफिसर जे एस आई नितिन खन्ना ,रोटेरियन शाह फाहिद ,रोटेरियन हरीश तोमर, एसएम्ओ ड़ॉ. महिमा चतुर्वेदी ,ड़ॉ. ऋषि गोपाल, कृष्ण गोपाल शर्मा ,कुलदीप भारद्वाज, डीपीएम डॉ. दीक्षा गौतम ,ड़ा सुनीता पिप्पल ,ड़ा आरुशिका ,ड़ा गौरव बघेल ,सचिन कुमार सहायक शोध अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे.

