Agra में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया. ये छात्र और छात्राओं के स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक अहम कदम है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra में लोहामंडी स्थित श्री रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज (Shri Ratnamuni Jain Inter College Agra ) में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Adolescent Health Program) के तहत मंगलवार को किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के छात्रों और छात्राओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उन्हें छात्र और छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित तमाम जानकारियां दी गईं.

कार्यक्रम में जिला महिला अस्पताल के साथिया क्लीनिक (Saathiya Clinic of District Women’s Hospital) की अर्श काउंसलर रूबी बघेल और जिला अस्पताल के साथिया क्लीनिक के काउंसलर अरविंद कुमार ने आयोजित सेशन में किशोरों और किशोरियों को स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरुक किया. उन्हें किशोर स्वास्थ्य मंच के उद्देश्य से अवगत कराया. बताया कि साथिया क्लीनिक पर काउंसलर एक निश्चित समय पर बुलाएंगे और आपकी समस्या को सुनेंगे. अपनी समस्या का समाधान व मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे.
साथिया क्लीनिक पर रखी जाती है गोपनीयता (Confidentiality is maintained at Saathiya Clinic)
साथिया क्लीनिक की अर्श काउंसलर रूबी बघेल ने बताया कि साथिया क्लीनिक में किशोर और किशोरियों को गोपनीयता रखी जाती है. ताकि वे अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात कर सकें. इसके अलावा, पोस्टर प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें आयोजकों की ओर से विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए.

छात्र-छात्राओं को पोषण और स्वस्थ आहार की जानकारी दी (Students were given information about nutrition and healthy diet)
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पोषण और स्वस्थ आहार, मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन, प्रजनन स्वास्थ्य और यौन शिक्षा, शारीरिक गतिविधि और व्यायाम, नशीली दवाओं और शराब के खतरे, सुरक्षित संबंध और यौन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम के विषय में जानकारी भी दी गई. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. अनिल वशिष्ठ और आरबीएसके के डीईआइसी मैनेजर रमाकांत शर्मा ने किया.
किशोर स्वास्थ्य मंच एक ऐसा मंच है जो किशोरों और किशोरियों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. ये मंच किशोरों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करता है. डॉ. अरुण श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा

हमें किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन करने की खुशी है. ये मंच किशोरों और किशोरियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा. इसके साथ ही उनके भविष्य को सुरक्षित बनाएगा. रमाकान्त शर्मा, डीईआइसी मैनेजर आगरा
किशोर स्वास्थ्य मंच के उद्देश्य (Objectives of Adolescent Health Forum)
- किशोरों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना.
- किशोरों में स्वस्थ आदतें विकसित करना.
- किशोरों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना.
- किशोरों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में मदद करना.