आगरा.
आगरा जिले की बाह तहसील की बेटी स्वाती सिंह का महिला एनडीए पहले बैच में चयन हुआ है. स्वाती सिंह की 16 वीं रैंक आई है. यह आगरा जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब स्वाती सिंह लेफ्टिनेंट बनेगी. इसको लेकर स्वाती सिंह के पिता के साथ ही जिले के लोगों में खुशी की लहर है. स्वाती सिंह का कहना है कि, पिता की आर्मी वर्दी और देश सेवा का जज्बा देखकर मुझे भी आर्मी में जाने की प्रेरणा मिली.

बता दें कि, बाह के गांव बिचकौली निवासी दिनेश बाबू सेना में सूबेदार हैं. उनकी बेटी स्वाती सिंह का चयन एनडीए में हुआ है. स्वाती की मां विनीता देवी ग्रहणी हैं. स्वाती ने अपनी पढ़ाई अपने गांव बिजकौली के जीडीएम पब्लिक स्कूल से की. 5 वीं कक्षा तक गांव में पढ़ाई के बाद स्वाती ने आर्मी पब्लिक स्कूल, शंकर विहार, दिल्ली में प्रवेश लिया. वहां से ही स्वाती ने 2019 में 10 वीं और सन 2021 में 12 वीं की परीक्षा पास की.
बेहद होशियार है स्वाती
मां विनीता का कहना है कि, बेटी स्वाती बचपन से ही पढने में होशियार है. मेहनत और लगनशील भी है. 12 वीं के बाद स्वाती ने जेईई मेंन्स की परीक्षा पास की. जिसमें 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और उसके बाद दिल्ली के नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी में बीटेक कंप्यूटर साइंस में प्रवेश मिला. जहां पर वह पढाई कर रही थी.

40 दिन में की तैयारी बन गई अफसर
स्वाती अभी बीटेक की पढाई रहीं है. अभी हाल में सेना की ओर से महिला को एनडीए में शामिल करने का आदेश जारी किया. इसके बाद स्वाती ने भी एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया. स्वाता सिंह का कहना है कि, उसे एनडीए की परीक्षा देने के लिए 40 दिन का समय मिला. मगर, मेहनत और लगन से तैयारी की और स्वाति ने एनडीए में बाजी मार ली. स्वाती सिंह की महिलाओं में 16 वीं और ओवर आल 158 वीं रैंक आई है.