दुनियां में तमाम ऐसे लोग होते हैं, जो कुछ अलग करके अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक महिला खूब वायरल हो रही है. जिसका नाम ब्रायना मैरी शिहादे है. ब्रायना मैरी शिहादे के मुंह में एक नहीं, दो जीभ हैं. इतना ही नहीं, ब्रायना मैरी शिहादे अपनी दोनों जीभ से अलग-अलग पानी और कोल्ड ड्रिंक्स पी सकती है. ब्रायना मैरी शिहादे की दो जीभ से अलग-अलग गिलास से पेय पदार्थ पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है. ब्रायना मैरी शिहादे की दो जीभ और पानी व कोल्ड ड्रिंक्स अलग-अलग पीने से लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हैं.
बता दें कि, सोशल मीडिया पर सनसनी बनी अमेरिका के कैलिफोर्निया की ब्रायना मैरी शिहादेह एक ड्रेडलॉक कलाकार है. उसे अपनी बॉडी में बदलाव करने का बहुत शौक है. इसके चलते ही ब्रायना मैरी शिहादेह ने अपनी जीभ को अलग करवाने के लिए काफी पैसे खर्च किए हैं.
सर्जरी कराकर एक जीभ से बनवाई 2 जीभ

ब्रायना मैरी शिहादेह की पहले एक ही जीभ थी. ब्रायना मैरी शिहादेह को अपनी बॉडी में आश्चर्यजन बदलाव कराने का शौक है. इसलिए उसने अपनी एक जीभ सर्जरी करारकर दो भागों में कराया है. जिसकी वजह से उसकी दो जीभ हो गई हैं. इसलिए वह एक बार में दो अलग-अलग जीभ से दो अलग-अलग खादय पदार्थ का स्वाद ले सकती है.
वायरल वीडियो को मिले कई हजार लाइक
बता दें कि, ड्रेडलॉक कलाकार ब्रायना मैरी शिहादेह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें वो अपनी दोनों जीभ से दो अलग-अलग स्वाद चख रही है. वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब ट्रैंड कर रहा है. अभी तक की बात करें तो इस वायरल वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वायरल वीडियो को देखकर इंस्टाग्राम यूजर्स भी आश्चर्य कर रहे हैं. तमाम यूजर्स उससे अटपटे सवाल कर रहे हैं.