आगरा.
देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र और राज्य सरकारें हर जश्न यादगार बनाना चाहती हैं. इसलिए अलग अलग कार्यक्रम की प्लानिंग की गई है.
इसमें ही हर घर तिरंगा लहराने का मिशन शुरू हुआ है. इसके साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर विश्व धरोहर में शामिल आगरा किला, फतेहपुर सीकरी में वीरबल पैलेस, गोविंद देव मंदिर, आगरा किला, अकबर टॉम्ब सिकंदरा, एत्मादददौला को क्रित्रिम सतरंगी रोशनी में जगमग किया गया है.
जो देखने में बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं. इससे पहले ही अक्टूबर 2021 में देश में कोरोना की 100 करोड वीं डोज लगाए जाने पर भी आगरा किला और अन्य स्मारक सतरंगी रोशनी में जगमग किए गए थे.