Ankylosing Spondylitis: एंकिलोसिंग स्पांडलाइटिस के शुरूआती लक्षण सुबह उठते ही कमर दर्द, हर समय थकान और जकड़न की समस्या है. इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Ankylosing Spondylitis Treatment: यदि आप सुबह उठते ही कमर दर्द, हर समय थकान और जकड़न की समस्या से ग्रसित हैं तो यह एंकिलोसिंग स्पांडलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं. यदि इस दिक्कत पर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आगे चलकर यह विकलांगता भी पैदा कर सकती है. शुरू से ऐसी समस्या का होम्योपैथी पद्धति से इलाज किया जाए तो बेहद कारगर साबित होता है. यह कहना मशहूर पारीक होम्योपैथिक सेंटर की निदेशक डॉ. नीतिका पारीक का है. उन्होंने एक शोध के जरिए यह साबित किया है. हाल में ही दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) की राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ. नीतिका ने अपने शोध को कीनोट वक्ता के रूप में प्रस्तुत किया. इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.
बता दें कि देश और दुनिया में आगरा का पारीक होम्योपैथिक सेंटर मशहूर है. पारीक होम्योपैथिक सेंटर की निदेशक डॉ. नीतिका पारीक बताती हैं कि रीढ़ और मेरूदंड संबंधी दिक्कतें लगातार लोगों में बढ़ रही हैं. जिसके मुख्य कारणों में गलत मुद्रा में बैठना, अत्यधिक मोबाइल का प्रयोग, लेटकर टीवी देखना समेत अन्य हैं. जिसका नतीजा कमर दर्द और जकड़न के रूप में सामने आता है. वैसे तो कई तरह की स्पांडलाइटिस हैं. इनमें सबसे जटिल एंक्योलोसिस स्पांडलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) है. जो वंशानुगत बीमारी लाइलाज मानी जाती है और कुबड़ापन पैदा कर सकती है.
पेन किलर लेने से गुर्दे खराब होने का खतरा
पारीक होम्योपैथिक सेंटर की निदेशक डॉ. नीतिका ने बताती हैं कि अक्सर इसके मरीजों को दशकों तक दर्द निवारक (पेन किलर) लेना पड़ता है. जिससे मरीजों के गुर्दे खराब होने का खतरा अधिक रहता है. इसके अलावा नई ‘एंटी टीएनएफ थेरेपी’ फायदेमंद तो है, लेकिन यह शरीर में दबी टीबी को फैला सकती है. शोध में उन्होंने इस जटिल रोग में होम्योपैथी पद्धति का परीक्षण किया. इसके लिए ब्रिटेन के बाथ में स्थापित विश्वविद्यालय के इंडेक्स को मानक बनाकर मरीजों पर होने वाले असर का विश्लेषण किया गया. जिसमें यह उपचार पद्धति बहुत प्रभावशाली पाई गई. इस शोध का प्रकाशन इटली में हुआ है.