AOGS CME: आगरा ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी की सीएमई में देश भर से स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल हुए. जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञों ने रसौली और महिलाओं में अंडाणु की कमी या ना बनने के कारण होने वाले बांझपन की समस्या पर टिप्स दिए.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
AOGS CME: आगरा ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी(AOGS) की ओर से आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित फाइव स्टार एक दिवसीय कन्टिन्युइंग मेडिकल एजुकेशन (CME) हुई. जिसकी अध्यक्षता एसएन मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ प्रोफेसर एवं एओजीएस अध्यक्ष प्रो. रिचा सिंह ने की. सीएमई में देश के विभिन्न हिस्सों से आए स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया.
एओजीएस अध्यक्ष प्रो. रिचा सिंह ने बताया कि सीएमई में कोलकाता से आए सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. बसब मुखर्जी ने रसौली (Fibroids) के दवाईयों से उपचार की नवीनतम तकनीकों पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही मुम्बई की डॉ. सरगम सोनी ने महिलाओं में अंडाणु की कमी या ना बनने के कारण होने वाले बांझपन की समस्या पर DHEAS की भूमिका को स्पष्ट किया. नोएडा की डॉ. शैला जमाल ने अण्डाशय की गांठ (एंडोमेट्रोसिस) के निदान और उपचार पर अपना व्याख्यान दिया. सीएमई में एओजीएस अध्यक्ष प्रो. रिचा सिंह ने दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता से आए सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया. कहा कि लंबे समय बाद ऐसा अवसर आया है, जब एक ही मंच पर देशभर के दिग्गज विशेषज्ञों से चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम शोध और तकनीकों की जानकारी प्राप्त हुई है. यह ना केवल चिकित्सकों के लिए बल्कि समस्त महिला रोगियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

नेशनल गवर्निंग काउंसिल का सदस्य बनने पर सम्मानित किया
सीएमई में एओजीएस अध्यक्ष प्रो. रिचा सिंह और एसएन मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह को इंडियन कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी (ICOG) की नेशनल गवर्निंग काउंसिल की सदस्य निर्वाचित होने पर विशेष बधाई दी गई. सोसाइटी की ओर से दोनों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुश्री एवं डॉ. स्मिता राघव ने किया.

AOGS CME में ये रहे मौजूद
सीएमई में चिकित्सा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां जैसे डॉ. संघ्या अग्रवाल, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. सुधा बंसल, डॉ. रत्ना शर्मा, डॉ. मधु राजपाल, डॉ. सविता त्यागी, प्रो. शिखा सिंह, प्रो. निधि गुप्ता, डॉ. संतोष सिंघल समेत अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन एओजीएस सचिव डॉ. निधि बंसल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.