ASICON-2024: द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की वार्षिक पांच दिवसीय वर्कशॉप ASICON-2024 का उद्घाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे. आगरा में देश और विदेश के सर्जन्स जुटें हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश
ASICON-2024: द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (The Association of Surgeons of India) की वार्षिक पांच दिवसीय वर्कशॉप ASICON-2024 आगरा में चल रही है. जिसका गुरुवार शाम सूबे के डिप्टी सीएम(Deputy CM Brajesh Pathak) ब्रजेश पाठक करेंगे. ये जानकारी ASICON-2024 आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि एसीकॉन-2024 में अलग अलग शहरों से 24 सर्जरी का लाइव टेलीकास्ट किया गया. ASICON-2024 में देश और विदेश के सर्जन्स आए हैं.
बता दें कि एसीकॉन-2024 मे देशी-विदेशी से करीब आठ हजार से अधिक सर्जन्स और करीब 12 हजार प्रतिनिधि शामिल होने आए हैं. ASICON-2024 में दूसरे दिन विभिन्न शहरों से 24 से अधिक जटिल सर्जरी का आयोजन स्थल होटल जेपी पैलेस में लाइव टेलीकॉस्ट किया गया. जिसमें देश-विदेश के चिकित्सकों ने लाइव सेशन के जरिए लिवर, गाल ब्लेंडर, यूट्रस, फिशर, फ्रुस्टला, कैंसर, अपेंडिक्स, थायराइड जैसी गंभीर बीमारियों की सर्जरी की बारीकिया गहनता से सीखी.

ASICON-2024: लाइव टेलीकॉस्ट की गईं 24 सर्जरी (24 surgeries were telecasted live)
ASICON-2024 के कोषाध्यक्ष डॉ.सुनील शर्मा ने बताया कि लाइव टेलीकास्ट सेशन में मुज़फ्फरनगर के वर्धमान हॉस्पिटल से डॉ. नूतन जैन ने लेप्रोस्कोपी के जरिए गाल ब्लेडर, यूट्रस सर्जरी, आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल से डॉ. एसडी मोर्या ने सीबीडी एक्सप्लरेशन, नई दिल्ली एम्स के डॉ. वीके बंसल और कृष्णा ने हेर्निया, गैस्ट्रोस्टोमी सर्जरी के अलावा मुम्बई, मुरादाबाद, कोयम्बटूर आदि शहरों से चिकित्सा क्षेत्र के नवांकुरों को प्रशिक्षित किया. 12 दिसम्बर को साइटिफिक सेशन के साथ 300 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.

ASICON-2024: 119 में से आगरा के 10 सर्जन्स को मिली एएसआई की फैलोशिप (Out of 119, 10 surgeons from Agra got ASI Fellowship)
ASICON-2024 में दूसरे दिन फैलोशिप ऑफ एसोसिएशन सर्जन्स ऑफ इंडिया की ओर से देश और विदेश के 119 सर्जन्स को फैलोशिप दी गई. एएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रोबल नियोगी ने सभी को फैलोशिप प्रदान की गई. जिसमें आगरा के 10 सर्जन्स शामिल हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से एएसआई के प्रसीडेंट इलेक्ट प्रवीन सूर्यवंशी, मुख्य अतिथि प्रो. एमसी मिश्रा रहे. संचालन डॉ. अमित श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव प्रताप वारूते, एकेडमिक कन्वेनर जी सिद्धेश, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. ज्ञानप्रकाश सचिव डॉ. समीर कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. मयंक जैन, अनग उपाध्याय, डॉ. राजेश गुप्ता समेत अन्य उपस्थित रहे.