ASICON-2024: द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की वार्षिक पांच दिवसीय वर्कशॉप ASICON-2024 में चल रही हैं. जिसमें दूसरे दिन 119 सर्जन को एसोसिएशन्स ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की फैलोशिप प्रदान की गई.
आगरा, उत्तर प्रदेश
ASICON-2024: द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (The Association of Surgeons of India) की वार्षिक पांच दिवसीय वर्कशॉप ASICON-2024 में दूसरे दिन 119 सर्जन्स को एसोसिएशन्स ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की फैलोशिप प्रदान की गई. एसीकॉन-2024 में आए देशी और विदेशी मेहमान सर्जन्स ब्रज की संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं. सुबह से शाम तक ऐसा लगा कि होटल जेपी में ही मथुरा और वृंदावन नजर आया.

बता दें कि एसीकॉन-2024 मे देशी-विदेशी सर्जन्स के लिए आयोजकों की ओर से ब्रज और मुगलिया शैली पर कई सेल्फी पॉइंट तैयार किए गए हैं. इसमें श्रीराम मंदिर, कमल का पुष्प, आई लव आगरा, फूलो के आकर्षक सेल्फी पॉइंट हैं. जहां पर सर्जन्स ने खूब सेल्फी ली. जेपी होटल में लाल किला द्वार थीम पर ढोल-नगाड़ो से सर्जन्स का स्वागत किया गया. मुगलकालीन स्वागत शैली ढोल-नगाड़ो ओर शहनाई की धुन के साथ सर्जन्स का स्वागत हुआ. ढोल नगाड़ो की थाप पर सर्जन्स झूमते दिखे.

ASICON-2024: हर्निया और पित्ताशय की सर्जरी ज्यादा (More surgeries for hernia and gall bladder)
भोपाल एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि हार्निया की समस्या अब आम हो गई है. हालात ऐसे हैं कि देश में एक हजार में दो लोगों को हर्निया की समस्या है. जो खानपान, परिश्रम ना करना है. इसके साथ ही पित्तयाशय की पथरी की समस्या बढ़ रही है. गुदा द्वार की समस्या तेजी से बढ़ी हैं. जिसमें फिशर, पाइल्स और फिस्टुला की सर्जरी भी लेजर से हो रही है. क्षार सूत्र के माध्यम से भी फिस्टुला का इलाज होने लगा है.
ASICON-2024:रोबोट से की जा रही पेट की सर्जरी (Stomach surgery being done by robot)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादूर के गुरुराम राय मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डॉ. जेपी शर्मा ने बताया कि मेटाबोलिक डिसआर्डर की सर्जरी रोबोट से की जा रही है. मोटापा कम करने के लिए पेट की सर्जरी भी रोबोट से हो रही है.