Asicon-2024: एसीकॉन-2024 का उद्घाटन में मुख्य अतिथि नेशनल बोर्ड ऑफ एजूकेशन के निदेशक डॉ. अभिजात सेठ ने किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में सिद्धांतों व मानवता बढ़ानी है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Asicon-2024: उत्तर प्रदेश के आगरा में द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (The Association Of Surgeons Of India) की वार्षिक कॉन्फ्रेस Asicon-2024 चल रही हैं. तीसरे दिन गुरुवार शाम एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की Asicon-2024 में नेशनल बोर्ड ऑफ एजूकेशन ( National Board Of Education Director ) के निदेशक डॉ. अभिजात शेठ मुख्य अतिथि रहे. संस्था की 84वीं वार्षिक कार्यशाला एसीकॉन-2024 (Asicon-2024) में नेशनल बोर्ड ऑफ एजूकेशन के निदेशक डॉ. अभिजात शेठ ने कहा कि भारत में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए अधिक संख्या में सर्जन्स की जरूत है. जिससे हम सुपरस्पेशलिटी के सर्जन्स की संख्या को बढ़ा सकें. चिकित्सा क्षेत्र में मानवता व सिद्धांतो की शिक्षा की भी जरूरत है. फिजीकली शिक्षा के साथ डिजिटली शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
नेशनल बोर्ड ऑफ एजूकेशन के निदेशक डॉ. अभिजात शेठ ने Asicon-2024 में कहा कि चिकिस्ता शिक्षा में एसोसिएशन के हर बेहतर सुझाव का स्वागत है. एएसआई के अध्यक्ष डॉ. प्रोबल नियोगी ने कहा कि आज के समय में सर्जरी में विद्यार्थी कम हो रहे हैं. नीट की परीक्षा में सौ लोगों में मात्र 1 ने सर्जरी को चुन रहा है. बाकी ने मेडिसनल ब्रांच चुनी है. इसका कारण पता करने की जरूरत है. जिससे सर्जरी को बढ़ाना देने की जरूरत है.

Asicon-2024: एएसआई कर रही काम (ASI is working)
एएसआई के अध्यक्ष डॉ. प्रोबल नियोगी ने एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन, वेबीनार, सेमीनार कोर्स से सर्जरी में आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित करके चिकित्सा क्षेत्र में योगदान प्रकाश डाला. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एसके मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. एएसआई के सचिव डॉ. प्रताप सिंह एसोसिएशन की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला.

Asicon-2024: ये अतिथि और विशेषज्ञ रहे मंच पर (These guests and experts were on the stage)
कार्यक्रम में मंच पर संजीव मिश्रा वीसी अटल बिहारी वायपेयी के वीसी, पूर्व यध्यक्ष एएसआई संजय जैन, सचिव एएसआई प्रताप वरूते, कोषाध्यक्ष एएसआई भवर लाल यादव, आयोजन सचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. समीर कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा,
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वधर्म प्रार्थना व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर सभी अतिथि का स्वागत पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया. संचालन आयोजन सचिव डॉ. समीर कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित श्रीवास्तव ने किया.

Asicon-2024: ये रहे मौजूद
Asicon-2024 के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी, डॉ. एचएल राजपूत, डॉ. रवि पचौरी, एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता, डॉ. सुरेन्द्र पाठक, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. मयंक जैन, डॉ. अत्कर्ष, डॉ. सोमेन्द्र पाल, डॉ. अनुभव गोयल, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. करन रावत समेत मौजूद रहे.

Asicon-2024: इन्हें मिला लाइफ टाइम अटीवमेंट अवार्ड (These people got Life Time Achievement Award)
एएसआई के अध्यक्ष डॉ. प्रोबल नियोगी ने लाइफ टाइम अटीवमेंट अवार्ड (Life Time Achievement Award) से आगरा के डॉ. बीडी शर्मा, दिल्ली के डॉ. बीएमएल कपूर, वाराणासी के डॉ. एनएन खन्ना, को प्रदान किया गया. एएसआई के चीफ एडवाइजर डॉ. आरसी मिश्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.