ASICON-2024: एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की वार्षिक पांच दिवसीय वर्कशॉप ASICON-2024 आगरा में हो रही है. ASICON-2024 में सर्जन्स को हैंड ऑन कोर्स के जरिए सर्जरी की नई-नई विधाओं की ट्रेनिंग दी गई.
आगरा, उत्तर प्रदेश
ASICON-2024: एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (Association of Surgeons of India) की पांच दिवसीय वार्षिक वर्कशॉप (ASICON-2024) आगरा में हो रही है. जिसमें पहले देश और विदेश के आठ हजार से अधिक सीनियर सर्जन्स और 12 हजार से अधिक प्रतिनिधि आ रहे हैं. ASICON-2024 के पहले दिन मंगलवार को 300 से अधिक सर्जन्स को एनीमल मॉडल पर हैंड ऑन कोर्स (Hand-On Course On Animal Models) के जरिए सर्जरी की नई-नई विधाओं की ट्रेनिंग दी गई. जो अब ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मरीजों को सेवाएं देंगे.
ASICON-2024 में औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से आए (Dr. Praveen Suryavanshi) डॉ. प्रवीन सूर्यवंशी ने कहा कि उप्र से लेकर असम तक कठोर पानी (Hard Water) है. इसके साथ ही किसान अपने खेतों में खूब कीटनाशक (Pesticides) का प्रयोग करते हैं. जिससे लोगों की पित्त की थैली (Gall Bladder) में पथरी के मामले अपेक्षाकृत अधिक देखने को मिलते हैं. इसलिए, लोगों का अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
बता दें कि एएसआइ, यूपीएएसआई और एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा की ओर से पांच दिवसीय एसीकॉन 2024 का आयोजन किया जा रहा है. जो आगरा में करीब 36 साल बाद हो रही है. इस पांच दिवसीय वर्कशॉप में देश और विदेश के आठ हजार से अधिक विशेषज्ञ सर्जन्स के साथ ही 12 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
ASICON-2024: खान-पान बढ़ रही पित्त की थैली में पथरी (Gallbladder stones increasing due to food habits)
आगरा पांच दिवसीय कॉन्फ्रेस में महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आए डॉ. प्रवीन सूर्यवंशी का कहना है कि आज तेजी से लोगों की पित्त की थैली में पथरी हो रही है. यदि हम यूपी से असम तक की बात करें तो इन प्रदेशों में कठोर पानी है. इसके साथ किसान खेतों में कीटनाशक के अधिक प्रयोग के कारण पित्त की थैली में पथरी के मामले अपेक्षाकृत अधिक देखने को मिलते हैं. यहां पानी में सुधार के साथ कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने की आवश्यकता है. वहीं, लोगों को प्रिसर्व फूड और तला खाना भी नहीं खाना चाहिए.
ASICON-2024: मोटापा समेत अन्य बीमारी घेर रहीं (Obesity and other diseases are surrounding them)
डॉ. प्रवीन सूर्यवंशी (Dr. Praveen Suryavanshi) का कहना है कि लोगों के गलत खानपान की वजह से मोटापा उन्हें घेर रहा है. कम उम्र में लोगों में कैंसर और डायबिटीज समेत अन्य बीमारियां बढ़ रही हैं. इसके साथ ही लोगों में उनकी खाने पीने की आदत के साथ ही रहन सहन की वजह से अन्य बीमारी अधिक चपेट में ले रही हैं. ऐसे में लोगों को गलत लाइफ स्टाइल व खान-पान में बदलाव करना होनगा. जिससे ये बीमारी दूर रहेंगी.
ASICON-2024: ये विशेष कार्यक्रम होंगे (These special programs will be held)
- 11 दिसंबर लाइव आपरेटिव वर्कशाप, सर्जरी का सेंटर फार एक्सीलेंस से लाइव टेलीकास्ट होगा.
- 12 से 14 दिसंबर वीडियो आधारित व्याख्यान, पेपर प्रजेंटेशन, पोस्टर प्रजेंटेशन और पीजी क्विज होंगी.
