आगरा.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सहयोग और सेवाएं देने वाले योग प्रशिक्षिक का सम्मान किया गया. आगरा के यूथ हॉस्टल में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा के महापौर नवीन जैन ने योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
इन प्रशिक्षकों ने योग दिवस पर योगाभ्यास कराया था. इसके साथ ही आयुष मंत्रालय का सहयोग करने वाली तमाम संस्थाओं के प्रदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया.
सम्मान समारोह में वक्ताओं ने योग अपनाने पर जोर दिया. कहा कि, निरोगी काया के लिए योगासन बेहद जरूरी हैं. हमारी योग चिकित्सा प्राचीन काल की है. यह वैदिक चिकित्सा है. इस चिकित्सा से उपचार करने पर लोगों को तमाम असाध्य रोगों में लाभ मिलता है. इस लिए हमें योग खुद अपने के साथ ही लोगों को भी योग के लिए जागरुक करना चाहिए.
इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. जेके राना ने योग दिवस पर सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं के कार्यों की सराहना की. उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि, आप सब के सहयोग से कार्यक्रम बेहतर रहा.
यूथ हॉस्टल में आयोजित सम्मान समारोह में गायत्री परिवार से डॉ. अरविंद मिश्र, क्रीडा भारती से सत्यदेव पचौरी, रामप्रकाश सिंह, ओमकार नाथ, सुरेश शर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र पाराशर, केपी सिंह, धर्मेंद्र कुमार, लोकेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, ब्रज मोहन, देवेंद्र सिसोदिया, बॉबी दीक्षित, शिखा सक्सेना, आकांक्षा शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे.