Ayush Health and Wellness Center : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में घोषणा की कि जिन मंडल में आयुष का कोई महाविद्यालय नहीं है. उन मंडलों में एक-एक आयुष कॉलेज की स्थापना होगी. यह केवल एक नीति वक्तव्य नहीं है, बल्कि भारत की चिकित्सा-दृष्टि को उसके वैदिक प्राकृतिक और जन-केंद्रित स्वरूप में पुनर्स्थापित करने की निर्णायक पहल है.
गोरखपुर/लखनऊ:
Ayush Health and Wellness Center : उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की मुहिम शुरू कर रखी है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश को पहले आयुष विवि का उपहार देने के बाद सरकार जन आरोग्यता के लिए हर जिले में 100 बेड का ‘आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ (Ayush Health and Wellness Center ) बनाएगी. जिसमें पंचकर्म, क्षारसूत्र जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर आयुष महाविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि सीएम योगी ने मंगलवार को यूपी के पहले आयुष विवि के लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु थीं. समारोह में संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार सम्पूर्ण आरोग्यता की दिशा में कार्य कर रही हैं. पीएम मोदी ने सन 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर आयुर्वेद, योग, यूनानी, होम्योपैथ, नेचुरोपैथी को मिलाकर आयुष मंत्रालय बनाया. जिससे परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को नया मंच दिया. अब लोगों में आयुष पर विश्वास जताया है. कोरोना महामारी में आयुष काढा ने करोडों लोगों को बीमारी से बचाया तो काढा से बीमारी भी ठीक हुई. इसलिए, यूपी में आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर (Ayush Health and Wellness Center ) खोले जाएंगे. जिससे अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें.
गोरखधाम से आरंभ होती ‘आरोग्य क्रांति’ (‘Arogya Kranti’ begins from Gorakhdham)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह घोषणा केवल योजना नहीं, वेदों की वाणी में संचित ‘स्वास्थ्य दर्शन’ का शासन में अवतरण है. यह ऐसी व्यवस्था है, जहां ‘चिकित्सा केवल दवा नहीं, जीवनशैली है. अस्पताल केवल उपचार नहीं, संस्कार का स्थान है. यह संयोग नहीं, संकल्प है कि इस घोषणा की ध्वनि गोरखपुर से उठी है, जहां गोरक्षनाथ परंपरा योग और आयुर्वेद की हजारों वर्ष पुरानी धारा की संवाहक रही है. यही गोरखपुर, अब ‘आरोग्यधाम’ और ‘ज्ञानधाम’ बनने की ओर अग्रसर है.