Ayushman Bharat Yojana: आगरा में गरीब और जरूरतमंद मरीजों के इलाज में आयुष्मान कार्ड मददगार बन रहा है. लगातार आयुष्मान कार्ड से गरीबों को अब निजी अस्पतालों में भी बेहतर उपचार मिल रहा है. जिससे उनकी जहां मर्ज ठीक हो रही है. इसके साथ ही उनकी जेब पर भी कोई असर नहीं हो रहा है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Ayushman Bharat Yojana: देश में गरीबों के फ्री इलाज की आस सरकारी अस्पताल हैं. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) एक स्वास्थ्य योजना है. जिसमें चयनित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है. जिससे ही अब गरीबों को महंगे अस्पतालों में फ्री इलाज मिलने लगा है. आगरा की बात करें तो आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज का दायरा बढ़ रहा है. आगरा में अब 98 अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा. इस साल ही जिले में 5 नए अस्पताल और जोड़े गए हैं. जिले के अब लगभग सभी बड़े अस्पताल इस योजना में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि आगरा में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) में जिले के 23 सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा है. जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल (लेडी लायल), रेलवे अस्पताल, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान समेत जिले के सभी 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैं. इसके साथ ही 75 निजी अस्पताल भी योजना से संबद्ध हैं. जिससे ही आगरा में 98 अस्पतालों में गरीबों के फ्री इलाज का बंदोबस्त है. जिसमें एक साल के अंदर पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. जिसका लाभार्थी आयुष्मान कार्ड को संबद्ध अस्पतालों में पंजीकृत कराकर इलाज का फायदा उठा सकते हैं.

98.35 फीसदी के बने कार्ड ( Ayushman Cards made for 98.35 percent)
आगरा की बात करें तो आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या 891011 है. जिसमें से स्वास्थ्य विभाग अब तक 876307 लाभार्थियों के कार्ड बना चुका है. जिससे कह सकते हैं कि जिले में 98.35 फीसदी लोगों के कार्ड बन चुके हैं. इस मामले में प्रदेश में आगरा आठवें नंबर पर है.
1.28 लाख को मिला इलाज (Ayushman Cards 1.28 lakh got treatment)
आगरा की बात करें तो करीब पौने नौ लाख लाभार्थियों में से अब तक 1,28,604 को इलाज का फायदा मिल चुका है. इनमें सर्वाधिक ह्रदय, पेट संबंधी सर्जरी शामिल हैं. इनके साथ एंजियोग्राफी से लेकर एंजियोप्लास्टी, कार्डियो वस्कुलर सर्जरी, नसों की बाईपास सर्जरी जैसे मामले भी हैं.
शिविर लगाकर बनाए आयुष्मान कार्ड (Ayushman cards made by organizing camps)
आगरा में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि जिले में लगातार गरीब मरीजों के फ्री में इलाज का दायरा बढ़ाया जा रहा है. विभाग की पूरी कोशिश है कि सुविधाओं वाले शत-प्रतिशत अस्पतालों को योजना से संबद्ध किया जाए. इसलिए लगातार अस्पतालों से बात हो रही हैं. इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं.