Ayushman Card: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) से गरीबों को अस्पतालों में फ्री इलाज मिल रहा है. सरकार से बनवाए जा रहे आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में मिल रहा है. ऐसे लोग, जो असंगठित सेक्टर में हैं. आर्थिक रूप से कमजोर हैं. ऐसे सभी लोग भी अप्लाई आयुष्मान कार्ड के लिए आवदेन कर सकते हैं. mera.pmjay.gov.in पर जाकर एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं.
Ayushman Card: भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना में आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) एक ऐतिहासिक पहल है. जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आयुष्मान कार्ड (Golden Card Or Ayushman Card) अनिवार्य है. चलिए आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं (ayushman card kaise banaye) ? इस कार्ड (ayushman card eligibility) के लिए कौन पात्र है ? आयुष्मान कार्ड के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स (Documents required to get Ayushman card) जरूरी होते हैं?, ये बस जानते हैं.
आयुष्मान कार्ड क्या है ? (What is Ayushman card?)
आयुष्मान कार्ड एक डिजिटल हेल्थ कार्ड होता है, जो आयुष्मान भारत योजना में चयनित पात्र लाभार्थियों को दिया जाता है. आयुष्मान कार्ड से भारत के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कैशलेस इलाज मिलता है.

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता (Ayushman card Eligibility Criteria)
बता दें कि बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी सिर्फ वही लोग बन सकते हैं. जिनका नाम SECC 2011 की लिस्ट में है या जो नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (National Health Authority) यानी NHA के डेटा में एलिजिबल हैं. इसके साथ ही जो लोग असंगठित सेक्टर में काम करते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर हैं. ऐसे लोग भी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र होते हैं. जिने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए पात्रताएं भी निर्धारित हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में पात्रता
- कच्चा मकान, एक कमरा
- परिवार में कोई पुरुष 16-59 वर्ष के बीच नहीं
- दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर परिवार
- भूमिहीन परिवार
शहरी क्षेत्र में पात्रता
- घरेलू कामगार
- रिक्शा चालक
- निर्माण श्रमिक
- सफाई कर्मचारी
📄 आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
✅ आधार कार्ड
✅ राशन कार्ड
✅ मोबाइल नंबर
✅ आय प्रमाण पत्र (यदि मांगा जाए)
✅ फोटो पासपोर्ट साइज

🔎 आयुष्मान कार्ड की पात्रता यहां पर चेक करें
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले एलिजिबिलिटी यानी पात्रता चेक करनी होगी. इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपनी पात्रता आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in या mera.pmjay.gov.in से चेक कर सकता है.
यूं करें एलिजिबिलिटी चेक
- सबसे पहले आधारिकक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाएं.
- जहां पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके OTP से लॉगिन कर लें.
- अपना नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड या परिवार के किसी मेंबर का नाम सर्च करें. यदि लिस्ट में नाम है तो आप इसके लिए एलिजिबल हैं.
ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? (Step-by-Step Guide)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर मोबाइल नंबर से लॉगइन करें.
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से वेरिफाई करें.
- इसके बाद बेनिफिशियरी पोर्टल खुलेगा, जहां आपको स्कीम नाम -PMJAY, राज्य, सब स्कीम (PMJAY), जिला और आधार नंबर डालक सर्च करें.
- इस पोर्टल पर अपने परिवार वालों के नाम देखें.
- नाम के आगे आपको एक्शन बटन दबाएं.
- अब आधार नंबर से आधार ओटीपी सलेक्ट कर ई-केवाईसी कम्पलीट करें.
- आधार वेरिफिकेशन के बाद आपका मैचिंग स्कोर 80 परसेंट से ज्यादा है तो आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो गया है.
- अब आपको कैप्चर फोटो वाले ऑप्शन में फोटो अपलोड करनी होगी.
- इसके बाद न्यू फॉर्म फॉर्म ओपन होगा, जिसमें सभी जरूरी जानकारी अपडेट करें.
- इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
🏥 योजना के लाभ (Benefits of Ayushman Card)
- लाभार्थी को ₹5 लाख तक कैशलेस इलाज प्रति परिवार प्रति वर्ष मिलता है.
- लाभार्थियों को भारत के सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा है.
- इस योजना में 1500+ बीमारियां शामिल (कैंसर, हृदय रोग, डायलिसिस आदि) हैं. इसमें पूर्व-मौजूदा बीमारियां भी कवर हैं.
📥 आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें? (ayushman card download)
–https://mera.pmjay.gov.in पर लॉगिन करें.
– अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
– OTP डालकर लॉगिन करें.
– “Download Ayushman Card” ऑप्शन पर क्लिक करें.
– PDF फॉर्मेट में कार्ड डाउनलोड करें.
❓ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q: क्या आधार कार्ड जरूरी है?
Ans: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है. आधार कार्ड से ही पात्रता का पता चलेगा.
Q: क्या हर कोई आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है?
Ans: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीब और असहाय लोगों के लिए है. इसके लिए SECC 2011 सूची में लाभार्थी का नाम शामिल होना बेहद जरूरी है. जिसका नाम इस सूची में होगा. उसका ही आयुष्मान कार्ड बन सकेगा.
Q: आयुष्मान कार्ड बनवाने में कितना समय लगता है?
Ans: आयुष्मान कार्ड दो तरीके से बनता है. एक तरीके में आधिकारिक वेबसाइट से कोई भी पात्र अप्लाई करके अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है. दूसरे तरीके में कॉमन सर्विस सेंटर या जन सुविधा केंद्र से अप्लाई करके भी 15-30 मिनट में आयुष्मान कार्ड बन सकता है.
Q: क्या आयुष्मान कार्ड सेवा मुफ्त है?
Ans: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का आयुष्मान कार्ड बनवाने का कोई शुल्क नहीं है. इसमें लाभार्थियों का इलाज भी मुफ्त है, लेकिन आयुष्मान कार्ड प्रिंट कराने के लिए रुपये देने होंगे.