Ayushman Cards: आप अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनावा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन जाकर प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप डाउनलोड करें. जिससे जरूरी डिटेल्स और डाक्यूमेंट से आयुष्मान कार्ड बनाएं.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Ayushman Cards: आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. आगरा की बात करें तो 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Cards) बनवाने के लिए योजना के अंतर्गत समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.
प्ले स्टोर से डाउनलोड करें आयुष्मान भारत एप (Download Ayushman Bharat App from Play Store)
आगरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप डाउनलोड कर एप की मदद से आयुष्मान कार्ड बना सकता है. इसके अलावा जन सेवा केंद्र, पंचायत सहायक,कोटेदार,आशा, आंगनबाड़ी एवं अन्य फील्ड लेवल वर्कर के माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
आधार कार्य जरूरी दस्तावेज (Aadhaar work is necessary document)
योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नंदन सिंह ने अपील की है कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एकमात्र पात्रता मापदंड हैं. इसमें व्यक्ति की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. आयु का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा.
यूं बनवाएं आयुष्मान कार्ड (Get Ayushman card made like this)
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना करें. आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा. इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी. इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. इस ऐप में अलग से फीचर होगा. जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा. ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा. आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे.