हमारा शरीर गर्मी में खुद पसीना निकाल कर प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है. और पसीना जब बैक्टीरिया से मिलता है तो उसकी वजह से शरीर तन से दुर्गंध आने लगती है. इस भीषण गर्मी है. ऐसे में यह समस्या और बढ़ गई है. इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट बताते हैं कि, गर्मी में घरेलू नुस्खों से अपने शरीर या तन को महका सकते हैं. सबसे जरूर यह है कि, आप गर्मी में हल्के और ढीले कपड़े पहनें. जो आरामदायक रहते हैं. गर्मी में कॉटन के अंडर गार्मेंटपहनने से पसीना भी कम आता है.

ब्यूटी एक्सपर्ट बताते हैं कि, पसीना आने के बाद जब हम नहाते या स्क्रब करते हैं तो हमारे शरीर के कीटाणु, गंदगी और दुर्गंध दूर होते हैं. इसलिए नहाते समय शरीर के सभी अंग अच्छी तरह से धोने चाहिए. इनमें खासकर गर्दन, बगल और पैर शामिल करें. इन्हीं जगह पर बैक्टीरिया अधिकतर जमा होते हैं. जो दुर्गंध का कारण बनते हैं.
शरीर या तन की दुर्गंध रोकने के घरेलू नुस्खे

- शरीर की दुर्गंध दूर करने के लिए नहाते समय पानी में कोलोन मिलाएं. जिससे ठंडक का एहसास होगा और बदन से खुशबू भी जाएगी.
- शरीर की दुर्गंध रोकने के लिए चंदन, गुलाब और खस जैसी नेचुरल खुशबू वाले शावर जैल और बॉडी शैम्पू का उपयोग नहाने में करें. इससे जहां ठंडक मिलेगी और ताजगी का अनुभव होगा. क्योंकि, ये सभी नेचुरल कूलेंट के साथ ही एंटीसेप्टिक भी हैं.
- सोडा बाइकार्बोनेट (बेकिंग सोडा) भी शरीर की गंध दूर करता है. बेकिंग सोडा, पानी और नींबू का पेस्ट बनाकर बाहों के नीचे लगाएं. दस मिनट बाद इसे धुलें. इसके साथ ही टैल्कम पाउडर में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर बाहों के नीचे और पैरों पर लगाएं.
- गर्मी में शरीर के जिन अंग और हिस्सों से दुर्गंध आती है. उन सभी जगह आलू के स्लाइस रगड़ें. जिससे बदबू से आसानी जाएगी.
- गर्मी की दुर्गंध से बचने के लिए नहाने के पानी में एक चम्मच फिटकरी मिलाएं. इसमें पुदीने की पत्तियां मसल कर मिलाएं. जिससे शरीर ठंडा होने के साथ ही खुशबू से महकेगा.
- गर्मी में शरीर की दुर्गंध से बचने के लिए नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाएं. गुलाब जल एक नेचुरल कूलेंट है. उसकी खुशबू भी शरीर महकाएगी.