आज गर्मी और लू से सभी परेशान हैं. हर दिन सूरज सुबह आठ बजे से शाम तक आसमान से सितम ढ़ाते हैं. जिससे सभी बेबस हैं. समर में स्टाइलिश रहें. इसके साथ ही बेहतहाशा गर्मी में सनबर्न और अन्य परेशानी से दूर रहेंगे. समर में बेस्ट सन एंड हीट प्रोटेक्शन क्लॉथिंग (Best Sun and Heat Protection Clothing) और एक्सेसरीज (Accessories) ही बेस्ट हैं. समर सीजन में बेस्ट स्टाइलिश और बेस्ट सन एंड हीट प्रोटेक्शन क्लॉथिंग की जानकारी इस आर्टिकल में डिजाइनर्स की राय बता रहे हैं.
कूल कलर के प्रिंटेड स्टोल बेस्ट
समर सीजन में लाइट फैब्रिक वाले कूल कलर के प्रिंटेड स्टोल का गर्मी में ट्रेंड है. इसके साथ ही फ्लोरल पैटर्न, ज्योमेट्री पैटर्न वाले कॉटन या लिनन की स्टोल सूदिंग लुक देती हैं. आज कॉन्ट्रास्ट प्रिंट फैशन में हैं.
यूं बांधे हॉट समर ट्रेंड स्कार्फ
समर सीजन में स्कार्फ का ट्रेंड हॉट रहता है. जो बालों को कवर करके पीछे की तरफ बांधें या पोनी टेल में बैंड की तरह इस्तेमाल करें. इसके साथ ही चोटी गूंथना पसंद है तो इसे रिबन की तरह यूज कर सकते हैं. समर में यही स्कार्फ स्टाइलिश लुक देता है.
फ्रिंज बैग का फैशन फिर लौटा
समर सीजन में एक बार फिर फ्रिंज बैग का फैशन लौट आया है. जूट के बैग बोहों लुक देंते हैं. इस साल पर्पल और ग्रीन कलर के बैग का ट्रेंड और डिमांड भी खूब है. छोटे स्लिंग बैग और टोट बैग भी फैशनेबल और बेहतर लुक दे रहे हैं.
पर्ल ज्वेलरी का भी खूब ट्रेंड
समर सीजन में पर्ल ज्वेलरी का भी ट्रेंड है. पर्ल सिंगल लेयर नेकलेस, रानी हार, सिंपल पर्ल इयररिंग, पर्ल रिंग या पर्ल का सिंगल लेयर ब्रेसलेट कूल और क्लासी लुक देते हैं. पर्ल ज्वेलरी को ऑफिस वियर और एथनिक वियर के साथ पहन सकते हैं.
सनग्लासेस भी खूब चलन में
समर सीजन में सनग्लोसर के व्हाइट और पेस्टल शेड के फ्रेम फैशन में हैं. एंगुलर फ्रेम, कैट आई फ्रेम, ओवरसाइज ग्लासेस का भी खूब ट्रेंड है. इस सीजन ड्यूल टोन वाले ग्रेडिएंट लेंस ट्रेंड में हैं. सूदिंग इफेक्ट के लिए ब्लू ऑम्बरे या ग्रीन सनग्लासेस चुन सकते हैं. पिंक और ब्राउन ग्लासेज भी खूब डिमांड में हैं.
डबल लेयर चेन ट्राई करें
समर सीजन में बोल्ड लुक के लिए डबल लेयर चेन भी ट्राई करें. जो वेस्टर्न वियर का स्टाइलिश लुक मिलेगा. डबल लेयर चेन को ऑफिस वियर के साथ स्टाइल किया जा सकता है. डबल लेयर चेन बोल्ड डिजाइन या बारीक डिजाइन पैटर्न में भी आती है.
हूप्स भी बेहद स्टाइलिश
समर सीजन में इयररिंग्स की बात करें, तो स्टाइलिश हूप्स भी ट्रेंड में हैं. ट्विस्टेड हूप्स, बिग हूप्स, स्माल हूप्स, हार्ट शेप हूप्स, क्रिस्टल हूप्स की खूब डिमांड है. जिन्हें आप आउटफिट और पसंद के मुताबिक, चयन कर सकते हैं.