सीएम योगी ने यूपी की दूसरी बार कमान संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को मूर्तिरूप देना शुरू कर दिया. हर जिले में रविवार मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें आने वाले मरीजों का निशुल्क परामर्श और उपचार किया गया. आगरा की बात करें तो यहां पर 74 ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला लगा.
बता दें कि, सीएम योगी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अपने मंत्रिमण्डल के हर मंत्री को 100 दिन में बेहतर कार्य की योजना बनाने और उन्हें पूरे करने के रणनीति पर जोर दिया है. आगरा के सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव बताते हैं कि, जनवरी में सीएम आरोग्य मेला स्थगित था. जो अब फिर 10 अप्रैल से शुरू हो गया है. आरोग्य मेले में मरीजों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं.
इन बीमारियों के मरीजों को मिलता है उपचार
सीएम आरोग्य मेले में टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग समेत अल्य बीमारियों की जांच व निःशुल्क दवाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही आरोग्य मेले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं. सीएम आरोग्य मेले में गर्भवती महिलाओं की जांच और उपचार के लिए अलग एक काउंटर रहता है. जहां पर कपल्स को संस्थागत प्रसव और परिवार नियोजन की जानकारी दी जाती है. मेला में बच्चों का नियमित टीकाकरण और जन्म पंजीकरण परामर्श दिया जाता है. नवजात और शिशु के स्वास्थ्य व सुरक्षा की जानकारी जाती है. वहीं, आगरा के जीवनी मंडी स्वास्थ्य केंद्र पर सीएम आरोग्य मेले में उपचार कराने आई बॉबी बताती हैं कि, मेरे बच्चे के पेट में दर्द था. उसे चिकित्सक ने दवा दी है. उसे सीएचसी पर ही दवाएं मिल गईं. बच्चा को दवा से राहत मिली है.