Bigg Boss OTT 3 विनर Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल की तबीयत ठीक नहीं है. सना मकबूल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस बारे में डॉ. आशना कांचवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करके की है. जिसमें सना मकबूल की एक फोटो शेयर की है. जिसमें सना मकबूल हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
नई दिल्ली/मुम्बई.
Bigg Boss OTT 3 विनर Sana Makbul: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री व बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल की तबियत ठीक नहीं है. अभिनेत्री सना मकबूल (Bigg Boss OTT 3 विनर Sana Makbul) लम्बे समय से लिवर से जुडी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्हें गंभीर हालत होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अभिनेत्री सना मकबूल की हालत कैसी है और उनको क्या बीमारी है इसकी जानकारी एक्ट्रेस कि खास दोस्त ने तस्वीर शेयर कर फैंस को दी.

आशना ने की सना की तारीफ
बता दें कि Bigg Boss OTT 3 विनर Sana Makbul की सेहत को लेकर उनके दोस्त आशना ने अपडेट जारी किया है. आशना ने एक फोटो शेयर किया है. जिसमें अभिनेत्री सना मकबूल हॉस्पिटल में बिस्तर पर बैठी हैं. उसे ड्रिप लगी है. फोटो के साथ आशना ने लिखा,”मेरी सबसे मजबूत दीवा. मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुम इतनी गंभीर स्थिति से जूझते हुए इतनी ताकत और लचीलापन दिखा रही हो. इंशाल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और और भी मजबूत होकर बाहर आओगी… अल्लाह तुम्हारे साथ है. और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं. जल्दी ठीक हो जाओ मेरा प्यार.
इस बीमारी से लंबे समय से जूझ रही सना मकबूल (Sana Maqbool has been battling this disease for a long time)
बता दें कि अभिनेत्री सना मकबूल सन 2020 से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं. जो एक लीवर संबंधी रोग है. इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली लीवर पर हमला करती है. जिससे लीवर में सूजन, जलन और क्षति हो सकती है. शायद इसी वजह से उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. स्थिति की गंभीरता के बावजूद, उनके आस-पास के लोगों ने उनकी अदम्य इच्छाशक्ति और शांत स्वभाव की तारीफ की.

कौन हैं अभिनेत्री सना मकबूल? (Who is actress Sana Maqbool?)
अभिनेत्री सना मकबूल खान का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ. उन्होंने सबसे पहले इस प्यार को क्या नाम दूं में काम किया. ये सीरियल साल 2011 से साल 2012 तक प्रसारित हुआ. जिसमें लावण्या के अपने रोल से सबको आकर्षित किया. इसके बाद सन 2014 में अभिनेत्री सना मकबूल ने
टॉलीवुड में एंट्री की. उनकी टॉलीवुड की पहली फिल्म डिक्कुलु चूडाकु रामय्या (Dikkulu Choodaku Ramayya) थी. इसके बाद 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म रंगून में नजर आईं. सन 2021 में खतरों के खिलाड़ी 11 के सेमीफाइनल में सना मकबूल पहुंची थी. सना मकबूल सन 2024 में बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीता.