Bima Sakhi Yojana: पीएम मोदी ने सोमवार को पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। आइए, बीमा सखी योजना की पात्रता, लाभ और कैसे आवेदन करें. ये सब जानते हैं
B
नई दिल्ली।
Bima Sakhi Yojana: मोदी सरकार देश की जनता के लिए नई-नई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. केंद्र के साथ ही समय-समय पर राज्य सरकारें भी जन कल्याणकारी योजनाएं लांच करती हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार को महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) शुरू की. आइए, जानते हैं कि बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) से महिलाएं जुडकर अपना कॅरियर बना सकती हैं. इस आर्टिकल में बीमा सखी योजना का हर अपडेट जानते हैं.
बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को पानीपत से बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) का शुभारंभ किया. ये योजना देश की महिलाओं को सशक्त (empower women) और आत्मनिर्भर बनाएगी. बीमा सखी योजना के लिए कौन कौन सी महिलाएं पात्र हैं। इस योजना के लिए कैसे आवेदन करें और क्या क्या इस योजना से लाभ मिलेंगे। ये हर कोई जानना चाह रहा है।
Bima Sakhi Yojana: यूं समझें योजना (Understand the scheme like this)
पीएम मोदी ने सोमवार को पानीपत में देश की महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना की शुरूआत की है. जिसका मकसद देश की महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना में खासतौर पर वे महिलाएं शामिल हों सकेंगी. जिनकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है. इसके साथ ही इस योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद देने का प्रावधान है.

Bima Sakhi Yojana की पात्रता (Eligibility)
केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना में पात्रता भी स्पष्ट है. इस योजना से जो महिलाएं जुड़ना चाहती हैं. उनकी पात्रता निर्धारित हैं. इसमें महिलाओं की शैक्षिक योग्यता और उम्र सबसे अहम हैं. जिसे पूरा करने के बाद ही महिलाएं अपना आवेदन कर सकती हैं. बीमा सखी योजना से जुड़ने वाली महिला की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही इस बीमा सखी योजना में महिलाओं की शैक्षिक योग्यता मैट्रिक, हाईस्कूल, 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
कितनी महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग? (How many women will get training?)
बीमा सखी योजना से एक साल में पूरे देश में दो लाख महिलाएं एलआईसी एजेंट बनेंगी। इसके लिए उन्हें एलआईसी से ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. इसके बाद 50 हजार और महिलाओं को योजना के अंतर्गत रोजगार मिलेगा. तीन साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी.
Bima Sakhi Yojana बीमा सखी योजना में ये मिलेंगे लाभ (benefits will be available in Bima Sakhi Yojana)
बीमा सखी योजना की निर्धारित पात्रता पूरी करने वाली महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें आपकी वित्तीय समझ बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान भी महिलाओं को लगभग 2 लाख रुपये से अधिक भी दी जाएगी. बीमा सखी योजना की ट्रेनिंग के बाद लाभ एलआईसी बीमा कंपनी से जुड़कर मिलेगा. जिससे उनकी आमदनी बढेगी. इसके साथ ही जो बीमा सखी स्नातक होंगी. उनके पास बीमा एजेंट के बजाय डिवेलपमेंट अधिकारी बनने का मौका भी होगा.

Bima Sakhi Yojana:बीमा सखी को कितने पैसे मिलेंगे (How much money will Bima Sakhi get)
बीमा सखी योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान 2 लाख से अधिक रुपये मिलेंगे. पहले साल में 7 हजार रुपये मासिक, दूसरे साल में 6 हजार रुपये मासिक और तीसरे साल में 5 हजार रुपये महीना मिलेंगे. इसमें बोनस कमीशन शामिल नहीं है. बीमा सखी योजना के मुताबिक, जो महिलाएं दसवीं पास हैं. पहले साल में हर महीने दो यानी सालाना 24 पॉलिसी बेचने का टारगेट दिया जाएगा. जिसके एवज में उन्हें बोनस और कमीशन के तौर पर 48 हजार रुपये मिलेंगे. मानें तो एक पॉलिसी के लिए 4 हजार रुपये दिए जाएंगे. Bima Sakhi Yojana की बीमा सखी जो भी पॉलिसी बेचेंगी. उनमें से 65 फीसदी पॉलिसी अगले साल के आखिर तक सक्रिय (इन-फोर्स) रहनी चाहिए.
Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी के यूं करें आवेदन (Apply for Bima Sakhi in this way)
- सबसे पहले एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर यहां पर ‘Click Here For Bima Sakhi’ क्लिक करें।
- इसके बाद महिलाएं आवेदनकर्ता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता आदि भरें।
- इसके बाद ये जानकारी देनी होगी क्या आप किसी एलआईसी एजेंट को जानते हैं तो उसकी जानकारी दें।
- फिर आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरना है।
- ये सभी भरकर आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें। सबमिट करने से आपका आवेदन पूरा हो गया।
Bima Sakhi Yojana: ये नहीं कर सकती हैं आवेदन (These cannot apply)
बीमा सखी योजना से कई महिलाएं ऐसी हैं, जो आवेदन नहीं कर सकती हैं। इनमें यदि कोई महिला पहले से ही एलआईसी एजेंट या एम्प्लॉई है। उसका रिलेटिव (पति/पत्नी, बच्चे, पैरेंट्स, भाई-बहन आदि) इस योजना के तहत अप्लाई नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही एलआईसी का रिटायर्ड कर्मचारी या कोई पूर्व एजेंट या मौजूदा एजेंट भी इस योजना के तहत अप्लाई नहीं कर सकते हैं।