जयपुर (राजस्थान).
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात फैशन के नाम रही. खूबसूरत ड्रेसस में सजी धजी मॉडल्स जब रैंप पर उतरीं तो दर्शकों ने उनका तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया. फैशन शो में टीवी और फिल्म सेलिब्रिटी ने अपनी अदाओं का जलवा दिया. माॅडल्स ने अपनी अदाओं से ऐसा जादू बिखेरा कि, हर कोई उसकी तारीफ करता नजर आया.

बता दें कि, जयपुर में अजमेर हाईवे स्थित द पैलेस में जयपुर कॉट्योर शो हुआ. जिसमें सेलिब्रिटीज के साथ शहर के चर्चित चेहरों ने भी शिरकत की. शो में सोमवार को बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहा. जिसमें बिग बॉस फेम टीना दत्ता, पूर्व मिस्टर इंडिया आकाश चौधरी, एक्टर और सिंगर लिजा मलिक, बेलबॉटम फिल्म फेम टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे, बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे, द एक्सपोज फिल्म फेम एक्ट्रेस जोया अफरोज ने शो में चार चांद लगाए.

फैशन शो में सोमवार को शहरभर के जाने माने फैशन डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन शोकेस किए. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मीडिया एक्सपर्ट जगदीश चंद्र ने शिरकत की. इस फैशन शो के फाउंडर गौरव गौड़, डायरेक्टर्स अजीत सोनी, पीएन ढूढी, अंकुर जैन, रोनी शर्मा, नकुल विजय के साथ शो पेट्रोन जेडी माहेश्वरी उपस्थित रहे.
फैशन शो के सीक्वेंस में अहमदाबाद से आई डिजाइनर नीलजा के लिए एक्ट्रेस और मॉडल चार्वी तान्या दत्ता ने रैंपवॉक किया. एक्ट्रेस लिजा मलिक क्राफ्ट काउंसिल ऑफ आर्टिजंस एंड वीवर्स के लिए रैंपवाॅक करती दिखीं. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर चुके अनिरुद्ध दवे, गौरव गौड़ और आकांक्षा भल्ला हाउस ऑफ स्किल बाबा के लिए शो स्टॉपर रहे. भुवनेश्वर से डिजाइनर दक्ष डिजाइन स्टूडियो के लिए मॉडल सोनाक्षी चानना शो स्टॉपर रहीं. सूरत की जानी मानी फैशन डिजाइनर सीमा कलावड़िया के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे शो स्टॉपर थीं. मीडिया से रूबरू होने पर टीना दत्ता ने कहा कि, जयपुर आकर खुशी मिल रही है. यहां हमेशा से प्यार मिलता रहा है.