यूपी और राजस्थान समेत कई प्रदेश में सूरज आसमान से आग बरसा रहे हैं. सुबह नौ बजे से ही लू और गर्मी की वजह से घर से निकलना लोगों का दूभर हो रहा है. गर्मी से मानव ही नहीं, पशु और पक्षी भी बेहाल हैं. यही वजह है कि, हर प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में 30 से 35 फीसदी मरीज गर्मी से परेशान होकर रक्तचाप बढ़ने के पहुंच रहे हैं. ऐसे मरीजों की घबराहट और बेचैनी की शिकायत रहती है.
यूपी की बात करें तो गर्मी से तमाम मरीजों की परेशानी बढ़ी है. गर्मी से लोगों का रक्तचाप बढ़ रहा है. जिसकी वजह से लोगों को घबराहट और बेचैनी सता रही है. सिर में दर्द की भी लोग शिकायत कर रहे हैं. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन विभाग के डॉ. टीपी सिंह बताते हैं कि, हर दिन ओपीडी में उल्टी, दस्त, अपच, पेट फूलना के मरीज के साथ ही अब रक्तचाप बढ़ने के मरीज भी पहुंच रहे हैं. गर्मी सबसे ज्यादा उन लोगों को सता रही है. जो धूम्रपान और एल्कोहल का सेवन करते हैं. ओपीडी में आने वाले मरीजों का रक्तचाप 160/100 आ रहा है.
यह शिकायत कर रहे ओपीडी में आने वाले मरीज
भरतपुर के आयुर्वेदाचार्य डॉ. ललित कुमार शर्मा बताते हैं कि, गर्मी से ओपीडी में जो मरीज आ रहे हैं. उनकी शिकायत घबराहट, पसीना आना, तेज सांस चलना, कमजोरी और छाती में जकड़न होने की है. ऐसे लोगों को गर्मी से खुद बचाव करना है. हाई बीपी के मरीज नियमित दवाएं लें. यह उन्हें सलाह दी जा रही है. जिससे बीपी नियंत्रित रहेगा.
टीबी के मरीजों की भी बढ़ी परेशानी
एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट रोग विभाग के डॉ. जीवी सिंह बताते हैं कि, ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक हो गई है. गर्मी से टीबी और सांस के पुराने मरीजों में मर्ज बढ़ा है. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है. ऐसे मरीजों को टीबी और दमा की दवाएं नियमित लेने का परामर्श दिया जा रहा है.