आगरा.
यूपी में लगातार कोरोना संक्रमण और वायरल तेजी से पैर पसरा रहा है. इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, कोरोना और वायरल से बचाना है तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. जिससे कोरोना ही नहीं, वायरल से भी मुक्त मिलेगी. ऐसे में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करके मास्क पहनें. र्हैंड सेनिटाइज करें. जिससे वायरल संक्रमण से भी आपसे दूर रखेगा.
इस बारे में आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, मास्क केवल कोरोना से बचाव नहीं करता है. इससे अन्य वायरल संक्रमण से भी बचाव करने में सहायता मिलती है. उन्होंने बताया कि, इस वक्त कोरोना वायरस के नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने जैसे मास्क पहनने, हाथ धोएं या सेनेटाइजर से हाथ विसंक्रमित करें. जिससे कोविड के साथ अन्य वायरल संक्रमण भी दूर रहेंगे.
आगरा में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि, बारिश के मौसम में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस से संक्रमण होने की संभावना अधिक रहती है. इसके साथ ही बारिश के मौसम में मच्छर बढ़ने से मलेरिया और डेंगू होने की भी संभावना बढ़ जाती है. इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखें. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और अपने आस-पास साफ सफाई रखने से कोरोना संक्रमण और वायरल संक्रमण जैसे बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी समेत अन्य मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है. हाथों को साबुन पानी से साफ करने के बाद ही कुछ खाएं. यदि खांसी बुखार या शरीर में टूटन जैसे लक्षण हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से सलाह लें.
यह बरतें सावधानी
- मास्क पहनें.
- दोनों हाथ धुएं.
- सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
- बीमार होने पर चिकित्सक से परामर्श लें.
कोरोना के लक्षण
- बुखार आना
- थकान होना
- शरीर टूटना
- खांसी आना
- स्वाद कम होना
- गंध कम आना
- गले में खरांश
- पेट खराब होना
- शरीर पर रैशेज होना
- सांस लेने में तकलीफ होना