उरई में रामचरितमानस के नायक प्रभु श्रीराम और माता सीता के आदर्श विवाह की तरह ही दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई. जयमाल कार्यक्रम में रामचरितमानस की चैपाइयां गंूज रही थीं. यह शादी अब यूपी में चर्चा का विषय बन गई है.
कितने लोगों का पता है कि, मोहब्बत की नगरी से ही रेसलर संग्राम सिंह और अभिनेत्री पायल रोहतगी की लव स्टोरी हुई थी. जो बिल्कुल फिल्मी जरूर है. मगर, अब मोहब्बत की नगरी में ही शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं.
09 जुलाई 2022 को संग्राम के संग पायल सात फेरे आगरा में लेंगीं. हाई प्रोफाइल डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस होटल को बुक किया गया है. जहां पर शादी की रस्में तीन दिन चलेंगी.