आगरा, उत्तर प्रदेश
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University) के खंदारी कैंपस स्थित विश्वविद्यालय आरोग्य केंद्र (University Health Center) में स्वास्थ्य शिविर (health camp) लगाया गया. शिविर में 242 पंजीकरण कराया. जिन्होंने अपनी तमाम जांचें कराईं. इसके साथ ही शिविर में पंजीकरण कराने वाले लोगों को फ्री के साथ ही दवाएं (medicines) और टॉनिक (tonics) भी दिए गए.

बता दें कि डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विवेकानंद खंदारी परिसर स्थित विश्वविद्यालय आरोग्य केंद्र और विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ (University Women’s Cell) की ओर से संयुक्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा छात्र-छात्राओं के हितों के लिए कार्य करता है. यह आरोग्य केंद्र आप सभी छात्र-छात्राओं के लिए है. आप सभी को इसका लाभ लें. इसके साथ ही साथ ही जल्द ही मानसिक स्वास्थ्य (mental health) के संबंधी एक काउंसलर (counselor) की सेवा भी इस आरोग्य केंद्र पर मिलने लगेंगी.
cervical cancer की वैक्सीन जल्द आएगी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय आरोग्य केंद्र में पहली बार किया गया है. ये सब चिकित्सा अधिकारी की वजह से हो रहा है. उन्होंने कहा कि cervical cancer की वैक्सीन के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. सरकार के सहयोग से विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.

स्वास्थ्य जांच शिविर ये जांचे और दवाएं दीं
विश्वविद्यालय आरोग्य केंद्र में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में निशुल्क हीमोग्लोबिन परीक्षण, खून की जांच, रक्तचाप, बोन डेंसिटी समेत अन्य जांचे विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के लिए की गई. इसके साथ ही निशुल्क दवाई भी दी गईं. डाबर इंडिया एवं एसबीएल के प्रतिनिधियों ने नि:शुल्क टॉनिक एवं आवश्यक दवाइयां भी प्रदान कीं. स्वास्थ्य जांच शिविर में 242 पंजीकरण हुए.
इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
स्वास्थ्य जांच शिविर की आयोजन समिति में प्रो. ब्रजेश रावत (समन्वयक – विश्वविद्यालय आरोग्य केंद्र), प्रो. विनीता सिंह (समन्वयक – विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ), शिविर में मुख्य रूप से डॉ राजेश कुमार (होम्योपैथी), डॉ सौम्या जैन (आयुर्वैदिक), डॉ राघवाचार्य (एलोपैथिक) के चिकित्सक ने सेवाएं दीं. आरोग्य केंद्र पर रोज़ाना सुबह 10 से 2 बजे दोपहर तक निशुल्क सेवाएं दी जाती हैं.
इस हेल्थ कैंप में नगला बूढ़ी (UPHC) स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने भी सहयोग दिया.
इन्होंने ही कराई जांच
स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, प्रो शरद चंद उपाध्याय, प्रो संजीव कुमार, प्रो बी.एस शर्मा, प्रो. अर्चना सिंह, प्रो रजनीश अग्निहोत्री, उपकुलसचिव अनूप कुमार के साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य सम्मानित शिक्षक और कर्मचारियों ने भी जांच कराई.