मार्च माह में ही मई और जून जैसी गर्मी पड रही है. हर दिन आसमान से आग बरस रही है. सुबह नौ बजे से ही सूरज तेवर दिखाने लगते हैं. मंगलवार की बात करें तो देश का सबसे गर्म शहर राजस्थान का चुरू और दूसरा गर्म शहर आगरा रहा. चुरू का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड और आगरा का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि, मंगलवार को रेगिस्तानी शहर बीकानेर, बाडमेर और अन्य जिलों से भी आगरा का तापमान अधिक रहा है. इतना ही नहीं, मंगलवार को गर्मी ने मार्च माह में आगरा की गर्मी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. चार अप्रेल तक आगरा समेत यूपी के अन्य जिलों में लू चलेगी.
बता दें कि, उत्तर भारत और यूपी समेत में इस समय भीषण गर्मी है. मंगलवार को देश का सबसे गर्म शहर राजस्थान का चुरू रहा. वहां पर तापमान सामान्य से 8 डिग्री अधिक 43 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. यूपी का सबसे गर्म और देश का दूसरा गर्म शहर आगरा रहा है. आगरा का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. मार्च 2004 में आगरा का तापमान 42.3 डिग्री सेंटीग्रेड रहा था.
मार्च माह में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से उत्तर भारत और यूपी बेहाल हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, अगले दस दिनों तक गर्मी और लू के थपेड़े खूब सताएंगे. सुबह दस बजे के बाद ही शरीर झुलसाने वाली गर्म हवाएं चलने लगती हैं. तापमान बढने की वजह पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही गर्म हवाएं हैं. जिनकी वजह से ही हर दिन पारा बढ रहा है.
यूपी के टॉप-5 गर्म शहर
आगरा @ 42.4 21
झांसी @ 41.6 20.2
प्रयागराज @ 41.3 18.4
वाराणसी @ 41.2 19.2
लखनऊ @ 40.4 19.4
रेगिस्तानी शहरों का तापमान
श्रीगंगानगर @ 42.2
जैसलमेर @ 42.1
बाडमेर @ 41.5
बीकानेर @ 41.8