नई दिल्ली.
बार बार छींक आना. नाक में गंध और जीभ पर स्वाद नहीं आना. सिरदर्द होना. जुकाम होना. ऐसे तमाम लक्षण हैं. जो, नए कोरोना वैरियंट से संक्रमित होने के हैं. यह खुलासा हाल में की गई एक स्टडी में हुआ है. जिससे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ऐसे संदिग्ध मरीजों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. मास्क लगाएं और हाथ सैनिटाइज करें.
बता दें कि, स्टडी के मुताबिक, अगर आपके कोरोना का टीका लगवा लिया है. उसके बाद भी यदि आपको लगातार छींक आएं. रात में पसीने से तरबतर हो जाएं तो सकर्त हो जाएं. यह आपके कोरोना संक्रमित होने के लक्षण हैं. इसलिए, खुद को आइसोलेट कर लें और तुरंत कोविड-19 की जांच कराएं.
ट्रिनिटी कॉलेज, डबलिन के प्रो. ल्यूक ओनील ने हाल में ही एक आयरिश रेडियो स्टेशन को बताया कि, रात में पसीना आना भी कोविड संक्रमण का नया लक्षण है. ब्रिटेन में हाल में ऐसे कोरोना संक्रमित मिले हैं. जो ओमीक्रोन बीए.5 सब-वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं. ऐसे कोरोना संक्रमित को रात में पसीने आने की शिकायत बताते हैं.
बीए.4 व बीए.5 पर टीकों का असर एक चौथाई
हाल में नेचरट्रस्टेड सोर्स जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में दावा किया गया है कि, ओमीक्रोन बीए.4 व बीए.5 सब-वेरिएंट पर टीकों का असर कम है. इन वेरियंट पर पहले के वेरिएंट के मुकाबले एक चौथाई या उससे भी कम असर होता है. अमेरिका में संक्रमण के 80 मामलों के लिए ये सब-वेरिएंट जिम्मेदार पाए गए हैं.