नई दिल्ली.
जिंदगी की भागम भाग, बदलती जीवनशैली और पौष्टिक खानपान की वजह से लोगों को रक्तचाप (बीपी) जैसी बीमारी जकड़ रही है. आज लोगों में उच्च रक्तचाप ( High Blood Pressure) की बीमारी आम हो गई है. हाई बीपी की बढ़ती बीमारी को देखकर यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के एक प्रोफेसर ने एक रिसर्च की है. जिसमें रिसर्चर ने हाई बीपी कंट्रोल करने की एक डिवाइस विकसित करने का दावा किया है. इस डिवाइस को कान में पहनने से हाई बीपी मरीज का बीपी कंट्रोल रहता है. अभी रिसर्चर ने इस डिवाइस की कीमत 20 डॉलर यानी 1900 रुपए रखी गई है.
बता दें कि, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर व न्यूरोसाइंटिस्ट अलेक्जेंडर गौरीन ने हाई बीपी को कंट्रोल करने वाली ‘ब्रेन जैपर’ बनाई है. जिसका शुरुआती परीक्षण 30 लोगों पर किया गया था. रिसर्चर प्रो. गौरीन का दावा है कि, ‘ब्रेन जैपर’ डिवाइस को कुछ हफ्ते प्रतिदिन आधे घंटे तक पहनने पर उच्च रक्तचाप नियंत्रित रहता है. इतना ही नहीं, इस डिवाइस को टीवी देखते समय भी पहन सकते हैं. प्रो. अलेक्जेंडर गौरीन का एक और दावा है कि, ‘ब्रेन जैपर’ डिवाइस बीपी की दवा लेने की तुलना में अधिक कारगर है.
इंग्लैंड में एक चौथाई वयस्क हाई बीपी के शिकार
रिसर्चर प्रो. अलेक्जेंडर गौरीन बताते हैं कि, इंग्लैंड में लगभग एक चौथाई वयस्क उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रसित हैं. यदि हम संख्या की बात करें तो इंग्लेंड में उच्च रक्तचाप के करीब 12 मिलियन मरीज हैं. ऐसे में यह ‘ब्रेन जैपर’ डिवाइस उनका उच्च रक्तचाप नियंत्रित करने में सहायक साबित हो सकती है.
शुरुआती परीक्षण में बेहतर परिणाम आए
रिसर्चर प्रो. अलेक्जेंडर गौरीन ने बताया कि, उनकी रिसर्च अभी कहीं प्रकाशित नहीं हुई है. लेकिन, शुरुआती परीक्षण में डिवाइस का बेहतर प्रदर्शन किया है. एफेक्स नाम की यह डिवाइस काफी हद तक सिस्टोलिक उच्च रक्तचाप को कम कर सकती है. ब्रिटेन में हाई बीपी वाले 60 फीसदी मरीजों का इलाज दवाओं से किया जाता है. 40 फीसदी मरीज दवाइयां लेते हैं. इसीलिए ब्रिटेन में हाई बीपी नियंत्रित करने के लिए नए तरीकों पर रिसर्च चल रहा है. उसमें ‘ब्रेन जैपर’ डिवाइस बेहतर विकल्प है.
क्या है ‘ब्रेन जैपर’
‘ब्रेन जैपर’ एक इलेक्टिक डिवाइस है. जो, मस्तिष्क में बिजली के हल्के झटकों का अहसास कराती है. जिससे दावा किया जा रहा है कि, ‘ब्रेन जैपर’ से हाई बीपी को कंट्रोल किया जा सकता है.
जेब में रखकर भी ले जा सकेंगे
रिसर्चर प्रो. गौरीन का कहना है कि, ‘ब्रेन जैपर’ डिवाइस बैटरी से चलती है. य मोबाइल फोन के आकार की डिवाइस है. इस डिवाइस को जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं. इस डिवाइस को बेल्ट से भी बांधा सकते हैं. अभी इस डिवाइस की कीमत 20 डॉलर यानी 1900 रुपए रखी है. प्रो. गौरीन का दावा है कि, जल्द ही ‘ब्रेन जैपर’ डिवाइस को नेशनल हेल्थ स्कीम (एनएचएस) में उपलब्ध कराया जाएगा.
‘ब्रेन जैपर’ डिवाइस से महीनों तक रक्तचाप कंट्रोल
प्रो. गौरीन ने बताया कि, ‘ब्रेन जैपर’ डिवाइस पारंपरिक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं जैसे एसीई इनहिबिटर की तुलना में आठ से दस यूनिट रक्तचाप कम कर सकती है. ‘ब्रेन जैपर’ डिवाइस को दो सप्ताह तक पहनने से हफ्तों या महीनों तक हाई बीपी में सुधार हो सकता है.