Corona Update: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. ऐसे में केंद्र कोविड सैंपल कलेक्शन, कोविड सेंटर्स और ट्रांसपोर्ट पॉलिसी नीति की तैयारियों की डिटेल दे. केंद्रीय स्वास्थ्य और आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव का कहना है कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय पूरी तरह से सतर्क है. सभी राज्यों के हालात पर नजर रखी जा रही है. हमारी पूरी तैयारी है.
नई दिल्ली.
Corona Update: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Update) तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना पॉजिटव के एक्टिव मामले 4000 तक पहुंच गए हैं. यदि दस दिन की बात करें तो 15 गुना मामले बढ़े हैं. जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 1435 एक्टिव केस हैं तो महाराष्ट्र में 506 एक्टिव केस हैं. जिससे महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 34 हो गई है. बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना से 6 मौते हुई हैं. जिसमें अहमदाबाद में गर्भवती और एक महिला की जान गई. दिल्ली में लड़की और तमिलनाडु में एक युवक की मौत हुई है.
बता दें कि लगातार कोरोना संक्रमित (Corona Update) मिलने से कर्नाटक सरकार ने पब्लिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें लोगों से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर जाएं. शारीरिक दूरी और स्वच्छता का खास ध्यान रखें. यदि किसी को बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत है तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं. इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. ऐसे में केंद्र कोविड सैंपल कलेक्शन, कोविड सेंटर्स और ट्रांसपोर्ट पॉलिसी नीति की तैयारियों की डिटेल दे.

डरें नहीं, सतर्क रहें (Corona Update: Do not be afraid, be cautious)
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि कोरोना (Corona Update) को लेकर लोग अलर्ट रहें. लापरवाह ना बनें. डरे नहीं. सतर्क रहें और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. जिससे खुद तो कोरोना संक्रमण से दूर रहें. इसके साथ ही अपने परिजन को भी इस बीमारी से दूर रखेंगे. यदि कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो जांच कराकर उपचार कराएं.

भारत में कोविड-19 के 4 नए वैरिएंट मिले (4 new variants of Covid-19 found in India)
देश में लगातार कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. देश में जो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनमें कोरोना वायरस के चार नए वैरिएंट मिले हैं. इस बारे में आईसीएमआर के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल बताते हैं कि दक्षिण और पश्चिम भारत में मिले कोरोना संक्रतिम की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई तो उनमें LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के वैरियंट की पुष्टि हुई है. देश के अन्य जगहों से नमूने लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है. जिससे नए वैरिएंट की जांच की जा सके.