नई दिल्ली.
कोविड संक्रमण से बचाव और टीकाकरण को रफ़्तार देने के लिए देश में एक और कदम उठाया गया है. DCGI की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोवोवैक्स वैक्सीन को 7-11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल करने की मंजूरी की सिफारिश की है. इससे पहले विशेषज्ञ समिति ने अप्रैल में 7 से 11 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स के आपातकालीन उपयोग करने की मांग करने वाले एसआईआई के आवेदन के बाद अधिक आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा था.
बता दें कि, DGCI ने 28 दिसंबर 2021 को वयस्कों में आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी. 9 मार्च 2022 को कुछ शर्तों के अधीन 12 से 17 वर्ष आयु वर्ग में भी इसके उपयोग को मंजूरी दी. इसके बाद देश में 16 मार्च 2022 को 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया.
दरअसल, देश में टीकाकरण (Vaccination) अभियान पिछले साल 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया था. कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च 2021 से शुरू हुआ था. तब 45 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को कुछ विशेष परिस्थितियों में शामिल किया गया था. भारत में एक अप्रैल 2021 में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था.