आगरा.
होली भाईचारा का का त्योहार है. होली के रंग हर किसी के जीवन में रंग भरें. यही संदेश देने के लिए आगरा में दन्त चिकित्सकों ने फूलों की होली खेली. जिससे केमिकल युक्त रंग और गुलाल से चेहरा, त्वचा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पडें. इसके साथ ही पानी की बर्बादी न हो.
इण्डियन डेंटल एसोसिएशन (Indian Dental Association) की आगरा शाखा की ओर से शनिवार देर शाम होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. होली मिलन और सांस्कृतिक संध्या आगरा होटल अतिथिवन वाटर वर्क्स पर हुआ. जिसमें आगरा के दंत चिकित्सक और सर्जन मौजूद रहे. सभी ने होली की एक दूसरे को बधाई और शुभकानाएं दीं.
होली मिलन और सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके डॉ. एसके कथेरिया, डॉ. आर के आहूजा, आईडीए आगरा सचिव डाॅ. मनोज यादव, आईडीए के अध्यक्ष डाॅ. एनएस लोधी और आईडीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. खुशहाल सिंह ने किया. इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दीं.
आईडीए के अध्यक्ष डाॅ. एनएस लोधी और सचिव डाॅ. मनोज यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को चंदन गुलाल लगाकर और टोपी पहनाकर स्वागत किया. बच्चों ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य करके एंजाॅय किया. होली मिलन समारोह में सभी ने ब्रज की संस्कृति का रूप देते हुए फूलों की होली खेली.
होली मिलन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कल्चरल इंचार्ज डॉ. शैली सिंह ने किया. सभी ने दंत चिकित्सक और अतिथियों ने मनोरंजक कल्चरल कार्यक्रम का आनंद लिया. इस अवसर पर डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. ज़मीर बेग, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. राशि गुप्ता, डॉ. विवेक शाह, डॉ. सुनील बघेल, डॉ. कुशल सिंह और डॉ. शिवालिका समेत अन्य उपस्थित रहे.