आगरा.
ताजनगरी में सभी दिल से होली मनाएं. बच्चे, किशोर, युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्ग खूब गुलाल और रंग लगाएं. सभी हेल्दी और हैप्पी होली मनाएं. आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगरा की ओर से जन जागरुकता की जाएगी. जिसमें डॉक्टर्स, श्वांस रोगी, हृदय रोग, डायबिटीज, बीपी, त्वचा रोगियों को टिप्स दिए जाएंगे. कि, वे आमजन सुरक्षित होली खेलें. इसलिए, आगरा में आईएमए की ओर डॉक्टर्स ने 6 पार्क में जागरूकता अभियान चलाएगा.
आगरा में आईएमए के डॉक्टर्स रविवार सुबह आगरा के 6 पार्क में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पांच मार्च को विशाल जन स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन करेंगे. जिसमें डॉक्टर्स पारकेँ मॉर्निंग वॉक में आये लोगों को सुरक्षित होली खेलने की जानकारी देंगे. जिससे होली खेलने पर लोगों के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव न पड़े. जिससे रंगों का त्योहार लोगों के जीवन में उमंग भरे.
आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने बताया कि, विशाल जन जागरुकता अभियान को लेकर शनिवार को तोता का ताल स्थित आईएमए भवन पर पोस्टर विमोचन किया गया है. सचिव डॉ पंकज नगायच बताया कि, जिन लोगों को फेफड़ों से सम्बंधित कोई भी बीमारी है. ऐसे लोग जो अस्थमा, सीओपीडी, हृदय रोग, डायबिटीज, बीपी, त्वचा रोग समेत अन्य बीमारियां हैं तो उन्हें होली खेलते समय सावधानियां बरतनी होगीं. जिन छह पार्कों में शिविर लग रहे हैं. होली पर खानपान भी बेहतर रखें. यह भी बताया जाएगा.
साइंटिफिक सचिव डॉ. योगेश सिंघल व आईएमए के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि, जागरूकता अभियान में लोगों को समझाया जाएगा. कि, होली पर कैसे रंगों का प्रयोग करें. जिससे उनकी त्वचा और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. लोेगों को सुरक्षित होली खेलने के टिप्स भी दिए जाएंगे.
यहां लगेगा जागरुकता कार्यक्रम
- सेंट्रल पार्क आवास विकास कॉलोनी
- साकेत कॉलोनी पार्क
- कृष्णा पार्क डिफेंस स्टेट
- गोयल हॉस्पिटल के सामने ट्रांस यमुना
- रावत हॉस्पिटल के पास अर्जुन नगर
- पालीवाल पार्क आगरा