मथुरा (उत्तर प्रदेश): मथुरा के वृंदावन में 19 मार्च को फिजियोथेरेपी की नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘फिजियो नेक्सजेन-3’ आयोजित हुई. वृन्दावन के श्रीकृष्णा जन्माष्टमी आश्रम सभागार में ‘फिजियो नेक्सजेन-3’ के मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में फिजियोथैरेपी की जरूरत सभी को है. उन्होंने ‘फिजियो नेक्सजेन-3’ देमें श भर से आए फिजियोथैरेपिस्ट का आभार जताया. ‘फिजियो नेक्सजेन-3’ में आगरा के सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अवनीश जादौन को बेस्ट क्लिनिक अवार्ड (Best Clinican Award) मिला है. उनका रामबाग (आगरा) में उदय फिजियोथेरेपी क्लीनिक है.

बता दें कि, बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में आयोजित नेशनल फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस ‘फिजियो नेक्सजेन-3’ के चेयरमैन डॉ राहुल पाराशर ने अपने संबोधन में कहा कि, फिजियोथैरेपी आजकल जीवन में फिट रहने के लिए बिना दवाइयों की चिकित्सा है. जिसमें मरीजों को विभिन्न बीमारियों जैसे कमर दर्द, गर्दन दर्द, लकवा, घुटनों का दर्द आदि का इलाज नई तकनीकी से किया जाता है. डॉ राहुल पाराशर ने बताया कि, आधुनिक तकनीक को इस फिजियोथैरेपी कांफ्रेंस के जरिए सभी तक पहुंचाना है.

देशभर से आए विशेषज्ञों से दिए टिप्स
कॉन्फ्रेंस में सुभारती कॉलेज मेरठ की डीन व प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. जैस्मिन आनंदीबाई ने न्यूरो रिहैब रोबोटिक ट्रीटमेंट की जानकारी दी. एशियन हॉस्पिटल के एचओडी डॉ- मुकेश पांडे ने स्पाइनल प्रॉब्लम व सर्जरी के बारे में, लखनऊ से आए डॉ. सुदीप सक्सेना ने करेक्शन एलिमेंट डिस्फंक्शन और गाजियाबाद के संतोष कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक राघव, फरीदाबाद के डॉ. विनोद कौशिक ने न्यूरो रिहैबिलिटेशन एसेसमेंट, कोटा से आये डॉ. पुष्पेंद्र यादव ने वर्चुअल रिलेटेड प्रॉब्लम पर जानकारी दी.
यह रहे मौजूद
दरअसल, मथुरा में तीसरी बार फिजियो नेक्सजेन हुई है. जिसमें देश भर से आए 800 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भाग लिया. कॉन्फ्रेंस के आयोजा में चेयरमैन डॉ. राहुल पाराशर, डॉ प्रमोद सैनी, सचिव डॉ. रेनू गिरी, सह सचिव डॉ. अंकुर गौर का विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर डॉ. दीपक प्रताप सिंह, डॉ. नितिन गोयल, डॉ. अवनीश जादौन , डॉ. गौरव त्यागी, डॉ. मयंक शर्मा, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. अंबुज मिश्रा , डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, डॉ. सोनू यादव , डॉ राजेश कुमार भी मौजूद रहे.