आगरा (उत्तर प्रदेश).
Electromagnetic chair: अक्सर देखा गया है कि, कई मरीज ऐसे होते हैं. जिनका खांसते समय, छींक आने पर, ठहाका लगाकर हंसने पर और वजन उठाते समय यूरिन रिसाव हो जाता है. ऐसी परेशानी से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब आगरा में ही ऐसे मरीजों को इस बीमारी का बेहतर उपचार मिल सकेगा. जी हां. हम बात कर रहे हैं उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की. जहां पर ऐसे मरीजों का उपचार आधुनिक तकनीक की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक चेयर (Electromagnetic chair) से बिना ऑपरेशन, दर्द रहित और आसान तरीके से किया जाएगा. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. आइए, जानते हैं कि उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और आगरा की आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. निहारिका मल्होत्रा इस अत्याधुनिक तकनीक और मशीन के बारे में कह कहते हैं.
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा बताते हैं कि, अत्याधुनिक तकनीक से पुरुषों की सेक्स संबंधी समस्या का बेहतर तरीके से निदान भी किया जा सकेगा.
Electromagnetic chair ट्रीटमेंट की 12 सिटिंग से बीमारी थी ठीक
आगरा की आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. निहारिका मल्होत्रा बताती हैं कि, अक्सर करके महिलाओं में यूरिन संबंधी समस्याएं होती हैं. जिनका उपचार इलेक्ट्रोमैग्नेटिक चेयर से इलाज किया जाता है. इस चेयर को फेमी चेयर भी कहते हैं. ये चेयर पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियां मजबूत करने और यूरिनरी सिस्टम को स्वस्थ बनाने में मदद करती है. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक चेयर पर महिलाओं को बैठाकर इलाज किया जाता है. इससे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड्स को पेल्विक क्षेत्र में प्रवाहित किया जाता है. यही इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड्स पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को उत्तेजित करके मजबूत बनाने काम करता है. इसका सप्ताह में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थैरेपी दो बार 30 30 मिनट की सिटिंग की दी जाती है. इस ट्रीटमेंट की 12 सिटिंग लेने से ही बीमारी से निजात मिल जाती है.

यूरिन रिसाव, यूरिनरी सिस्टम में संक्रमण का ट्रीटमेंट
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा बताते हैं कि, अत्याधुनिक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक चेयर से इलाज करने से महिलाओं में यूरिन संबंधी समस्याएं जैसे यूरिन रिसाव, यूरिनरी सिस्टम में संक्रमण, पेल्विक ऑर्गन का नीचे सरकना समेत कम करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही आजकल पुरुषों में सेक्स संबंधी समस्या आम बात हो गई हैं. जिसमें लिंग हार्ड होना, शीघ्रपतन समेत अन्य सेक्स समास्याएं शामिल हैं. इस तकनीक सेक्स संबंधी समस्या के साथ-साथ प्रोस्टेट का इलाज करना भी अधिक कारगर साबित होता है.