Flu Or Covid : देश में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असोम,चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा,गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.
नई दिल्ली /आगरा।
Flu Or Covid : भारत में शहर-शहर कोविड के लक्षणों वाला फ्लू फैल रहा है. जिसमें तेजज बुखार के साथ कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं. यह कोविड है या फ्लू (Flu Or Covid), इसे समझना मुश्किल है. इसकी जांच नहीं कराई जा रही है. इसलिए, डॉक्टर भी इसे सामान्य फ्लू (normal flu) या इन्फ्लूएंजा (influenza) मानकर ही मरीजों को दवाएं दे रहे हैं.

बता दें कि देश में कोरोना दस्तक दे चुका है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही करीब 10 दिनों से ऐसे मामलों में तेजी आई है. जिसमें मरीजों को तेज बुखार या चढ़ता-उतरता बुखार आ रहा है. इसके साथ ही जुकाम, खांसी के साथ बदन दर्द, सिरदर्द, पीठ और जोड़ों में दर्द की शिकायतें हैं. अमूमन इसका हर उम्र पर असर है. मगर, इस बुखार से 14 साल तक के बच्चों में परेशानी तेजी से बढ़ रही हैं.
आगरा की बात करें तो एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में करीब 60 फीसदी मरीज इन्हीं लक्षणों वाले होते हैं. जिन्हें पांच से सात दिन बीत गए, मगर बुखार उतर नहीं रहा है. ऐसे मरीजों को कोविड का शक है, लेकिन जांच का इंतजाम नहीं होने से मरीजों को डॉक्टर अब संदिग्ध मानकर निजी पैथोलाजी लैब भेज रहे हैं. आगरा के प्रभारी सीएमओ डॉ. अमित रावत ने बताया कि आगरा में कोविड जांच और कोविड मरीजों के उपचार के लिए तैयारी की जा रही है.
मरीजों में दिख रहे यह लक्षण (These symptoms are visible in patients)
- तेज बुखार के साथ सर्दी, खांसी, जुकाम, सिर और बदन दर्द हो रहा
- जांच की व्यवस्था नहीं, इसलिए डॉक्टर दे रहे इन्फ्लूएंजा की दवाएं
- पांच से सात दिनों में नहीं उतर रहा बुखार, ऊपर-नीचे हो रहा पारा
- केवल बड़ी निजी पैथोलाजी में हो रही है आरटी-पीसीआर जांच