Genital Tuberculosis Symptoms: आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी की ओर से आयोजित एक दिवसीय सीएमई में देशभर से आए प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने महिला स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की. दिल्ली AIIMS के प्रख्यात विशेषज्ञ डॉ. जेबी शर्मा ने जननांग तपेदिक के बारे में जानकारी दी.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Genital Tuberculosis Symptoms: ताजनगरी में आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी (AOGS) की होटल फेरफील्ड बाय मेरियट में एक दिवसीय सीएमई (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) आयोजित की गई. जिसमें देशभर से प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने महिला स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर विषयों पर चर्चा और अपने विचार साझा किए. सीएमई की अध्यक्षता आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी (AOGS) प्रो. डॉ. ऋचा सिंह ने की.

आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी (AOGS) प्रो. डॉ. ऋचा सिंह ने बताया कि इस शैक्षणिक कार्यक्रम का उद्देश्य स्त्री रोग विशेषज्ञों को नवीनतम शोध और उपचार विधियों से अवगत कराना था. जिसमें नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के प्रख्यात विशेषज्ञ डॉ. जेबी शर्मा ने जननांग तपेदिक (Genital Tuberculosis) पर विस्तृत व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि यह संक्रमण महिलाओं में बांझपन, मासिक धर्म संबंधी गड़बड़ी और पेट दर्द जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है. सीएमई में इस रोग की पहचान, जांच और प्रभावी उपचार विधियों की जानकारी दी गई.

Causes Of Genital Tuberculosis: गर्भधारण में बार-बार असफलता पर चर्चा
कार्यक्रम में रीकरेंट प्रेग्नेंसी लॉस (Recurrent Pregnancy Loss) पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया. जिसे प्रो. ऋचा सिंह और डॉ. अभिलाषा यादव ने मॉडरेट किया. इस सत्र में गर्भधारण में बार-बार असफलता के कारणों और उनके उपचार विकल्पों पर विस्तृत चर्चा की गई. पैनल में डॉ. रेखा टंडन, डॉ. मोहिता़, डॉ. मनीषा, डॉ. गर्गी और डॉ. आकांक्षा ने भाग लिया और अपने-अपने अनुभव साझा किए. सत्र की अध्यक्षता डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा और प्रो. सरोज सिंह ने की, जिन्होंने अपने बहुमूल्य सुझावों से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया.

Female Genital Tuberculosis Treatment: न्यूजलेटर का विमोचन
इस अवसर पर AOGS की न्यूज़लेटर का विमोचन डॉ. पूनम यादव के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्त्री रोग विशेषज्ञों, शिक्षकों और पीजी विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह आयोजन महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्ञानवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.