आगरा.
आगरा में ‘मानसिक स्वास्थ्य’ के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरुकता शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविर में मानसिक रोगियों की स्क्रीनिंग की होगी. इसके बाद उनका बेहतद उपचार शुरू किया जाएगा.
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव बताते हैं कि, मानसिक रोग के प्रति लोग गंभीर नहीं हैं. लोग आज भी मानसिक रोग होने पर झाड फूंक कराते हैं. इसलिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनता को मानसिक रोगों प्रति जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. जिसमें ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाएगा.
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, मानसिक रोग को चलाए जा रहे अभियान में ग्राम प्रधान की सहभागिता को लेकर डीएम आगरा की ओर से पत्र जारी किया गया है. जिसके जरिए सभी ग्राम प्रधानों से अपील की है कि, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत की बैठक और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) की बैठक में लोगों को मानसिक स्वास्थ्य विषयक समस्या पर चर्चा करें. उनके समाधान को भी बताएं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाने वाले शिविर की जानकारी दी.
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन बताते हैं कि, कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह, बरौली अहीर, फतेहाबाद, फतेहपुरसीकरी पर मन चेतना दिवस का आयोजन होगा. जिसमें मानसिक रोग में प्रशिक्षित चिकित्सकों के जरिए मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों का परीक्षण करेंगे. उन्हें उचित परामर्श और उपचार भी शुरू किया जाएगा.
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सह नोडल डॉ. पियूष जैन बताते हैं कि, जिला चिकित्सालय आगरा के नए भवन के कमरा नंबर 202 में मनकक्ष की स्थापना की गई है. जहां पर मानसिक रोगियों को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मनोरोग विशेषज्ञ और काउंसलर उचित परामर्श और उपचार शुरू करते हैं.
फाइनेंशियल कोऑर्डिनेटर सुधीर शर्मा बताते हैं कि, मन कक्ष में ओपीडी की सुविधा दी जा रही है. जिला स्तरीय टीम की ओर से मन चेतना दिवस के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे.