Hathras News: हाथरस में एक किशोर के पेट में दर्द होने की शिकायत पर उसका अल्ट्रासाउंड कराया तो पर किशोर के पेट में 56 वस्तुएं नजर आईं. ये चीजें कैसे पेट में पहुंची. इसका रहस्य बरकरार है.
हाथरस, उत्तर प्रदेश
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras News) जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 9वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र के पेट में काफी समय से पेट (stomach) दर्द रहता था. उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद परिजन ने छात्र का अल्ट्रासाउंड (ultrasound) कराया तो हैरान रह गए. छात्र के पेट में घड़ी में लगने वाले छोटे सेल, ब्लेड के टुकड़े, कील समेत करीब 56 धातु के टुकड़े दिखे. जिसे देखकर चिकित्सकों ने तत्काल ऑपरेट करने की सलाह दी. जिस पर परिजन ने उसे दिल्ली में भर्ती कराया. जहां पर ऑपरेशन करके चिकित्सकों ने उसके पेट से सभी चीजें निकाल दीं. मगर, उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई. इससे परिवार सदमें हैं. समझ नहीं आ पा रहे हैं. ऐसा कैसे हुआ. पेट में 56 चीजें पहुंचने का रहस्य बरकार है.

मामला हाथरस शहर की रत्नगर्भा कॉलोनी का है. संचेत शर्मा ने बताया कि मेरे बेटे आदित्य के पिछले दिनों पेट में दर्द और सांस लेने में परेशानी हुई थी. जिस पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दिखाया. डॉक्टर की सलाह पर परिवार के लोग उसे जयपुर के एसडीएमएच अस्पताल ले गए, जहां कुछ दिन इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. अचानक उसे फिर आदित्य को सांस लेने में दिक्कत हुई. तब इस पर परिजन उसे अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां पर उपचार के बाद उसे घर भेज दिया. उसे जब फिर से समस्या हुई तो 25 अक्टूबर को नाक का सीटी स्कैन कराया. बच्चे की नाक में गांठ दिखी. जिसका ऑपरेशन किया गया. चिकित्सक ने गांठ निकालने दी तो बच्चे की सांस लेने की दिक्कत दूर हो गई. लेकिन, पेट में दर्द की समस्या जस की तस बनी हुई थी.

आदित्य की तस्वीर (Photo credit: Mobycapsule.com)
Hathras News: पेट में दिखीं 56 चीजें
संचेत शर्मा ने बताया कि 26 अक्टूबर को पेट में दर्द होने की शिकायत करने पर एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आदित्य के पेट का अल्ट्रासाउंड कराया. अल्ट्रासाउंड में 19 चीज दिखीं तो चिकित्सक भी हैरान रह गया. उसने आदित्य रेफर कर दिया. जिसके बाद बच्चे को नोएडा के एक निजी अस्पताल लेकर गए. वहां पर अल्ट्रासाउंड कराया तो पेट में करीब 56 चीजें नजर आईं. जिसके बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया गया. इस पर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में आदित्य को भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों अल्ट्रासाउंड कराया तो आदित्य के पेट में 56 चीजें दिखाई दीं. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया. इसके बाद 27 अक्टूबर को आदित्य के पेट का ऑपरेशन किया गया. जिसमें चिकित्सकों की टीम ने उसके पेट से चीज को निकालकर पेट पूरी तरह से साफ कर दिया गया. मगर, 28 अक्टूबर की रात इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई.
पेट में कैसी पहुंची ये चीजें, रहस्य बरकार
आदित्य के पिता संचेत शर्मा ने बताया कि बेटा के पेट से निकलने वाली चीजों से डॉक्टर भी हैरान हैं. आदित्य के गले का भी अल्ट्रासाउंड हुआ लेकिन गले में घाव के कोई निशान नहीं मिले. कैसे ये चीजें पेट में पहुंची. ना ही ये मुंह के रास्ते गईं हैं. न ही लैट्रिन की रास्ते गईं हैं. पेट दर्द की शिकायत पर उसका सीटी स्कैन, एंडोस्कोपी सब कुछ होती रही है. लेकिन कुछ नहीं निकला था.
पहली बार अल्ट्रासाउंड में दिखी थीं 19 चीजें
आदित्य के पिता संचेत शर्मा ने बताया कि 19 अक्टूबर को आदित्य के पेट का अलीगढ़ में अल्ट्रासाउंड कराया था. जिसमें उसके पेट में 19 चीज पाई गईं थीं. उसके बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में उसके पेट का अल्ट्रासाउंड हुआ तो 42 आइटम दिखाई पड़े और कुछ घंटे बाद जब दिल्ली के सफदरगंज में फिर अल्ट्रासाउंड हुआ तो 56 आइटम उसमें दिखाई पड़े, जिन्हें निकाल दिया गया. स्कैनिंग हुई उसके बाद फिर तीन आइटम उसके पेट में फिर दिखाई पड़े.
HATHRAS NEWS, 56 OBJECTS FOUND IN BABY STOMACH,
CHILD DEATH IN HATHRAS