Health News: आगरा में आगरा ऑब्सट्रेटिकल एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी के नेशनल व यूपी चैप्टर व डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पीटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की ओर से आयोजित कार्यशाला का शनिवार को शुभारम्भ हुआ. जिसमें 25 जटिल सर्जरी की गईं.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Health News: आगरा के डॉ. कमलेश टंडन नर्सिंग होम से डॉक्टर्स ने भोपाल और मुम्बई के अस्पतालों में भर्ती मरीज की ओटी में सर्जरी की. विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने पहली बार टेली रोबोटिक सर्जरी से गर्भाशय निकालने की सफल सर्जरी की. जिसकी चर्चा अब देशभर में हो रही है. कार्यशाला में देश भर से 400 से अधिक विशेषज्ञ पहुंचे हैं. जिसमें नए सर्जनों को रोबोटिक सर्जरी की हैंड ऑन ट्रेनिंग दी गई.
बता दें कि आगरा ऑब्सट्रेटिकल एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी के नेशनल व यूपी चैप्टर और डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पीटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की ओर से ताज होटल ड कनवेन्शन सेन्टर में आयोजित दो दिवसीय एंडो रोबो गायनी 2025 कार्यशाला आयोजित की जा रही है. जिसमें शनिवार को 25 जटिल ऑपरेशन किए गए. इसमें ही भोपाल व मुम्बई की दो महिलाओं के गर्भाशय निकालने के ऑपरेशन रोबोटिक टेली सर्जरी विधि से किए गए. जिनका लाइव प्रसारण कार्यशाला स्थल ताज होटल एंड कनवेन्शन सेन्टर में किया गया.

अब दूसरे शहर में बैठे सर्जन कर सकेंगे सर्जरी
कार्याशाला आयोजन अध्यक्ष डॉ. अमित टंडन ने बताया कि आगरा में पहली बार रोबोटिक टेली सर्जरी किसी कार्यशाला में की गई है. इसमें रिमोट एक्सेस दूसरे शहर में बैठे सर्जन के पास होती है. कैंसर, पेट, आंत, स्त्री रोग से सम्बंधिक समस्याओं में रोबोटिक टेली सर्जरी की जा रही है. इस विधि से जटिल समस्या होने और सर्जन के दूर होने पर अपने शहर में ही बैठकर दूसरे शहर में मौजूद एक्सपर्ट सर्जन से सर्जरी करवा सकेंगे. परन्तु, इसके लिए रोबोटिक सर्जरी का सेटअप दोनों शहरों में होना जरूरी है.
दिन में 25 जटिल सर्जरी और ट्रेनिंग दी
कार्याशाला आयोजन अध्यक्ष डॉ. अमित टंडन ने बताया कि कार्यशाला में शनिवार को विशेषज्ञों ने लैक्पोस्कोपिक व रोबोटिक विधि से 25 जटिल सर्जरी कीं. इसके साथ ही नए सर्जनों को रोबोटिक सर्जरी की हैंडऑन ट्रैनिंग भी दी. सर्जरी करने वाले विशेषज्ञों में डॉ. अमित टंडन, डॉ. प्रिया भावे, डॉ. हफीज रहमान, डॉ. सुयश नवल, डॉ. आशीष काले, डॉ. देवांग जोगल, डॉ. बी रमेश, , डॉ. सेजल नईक, डॉ. संदीप निखाडे, डॉ. अमित तनेजा, डॉ. मिलिंद तेलंग, डॉ. नूतन जैन आदि थे.