Health News: यूपी में भीषण गर्मी, लू और त्योहार को लेकर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ की छुट्टियों पर रोक के आदेश एि गए हैं. अब छुट्टी अपरिहार्य कारणों में ही मिलेगी. इस बारे में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी पत्र किया है.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश.
Health News: योगी सरकार ने भीषण गर्मी, लू (HEAT HOSPITAL ALERT PREPARATION) और त्यौहारों को लेकर प्रदेश में सभी मेडिकल संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा है. जिसके चलते चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ (UP Health News) की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. इस बारे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आदेश जारी किए हैं. जिसके साथ ही डिप्टी सीएम ने दवाएं, मरीजों की भर्ती व इमरजेंसी सेवाओं के पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग (Health News) के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने एक आदेश जारी किया. जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर इमरजेंसी सेवाएं बेहतर रखने की बात कही है. जिसमें डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ की विशेष टीमें बनाई जाएं. जिससे भीषण गर्मी, लू, दशहरा और ईद पर मरीजों को इलाज कराने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.

24 घंटे पैथोलॉजी सेवा एक्टिव रहेगी (Pathology service will be active 24 hours)
डिप्टी सीएम के निर्देश पर अब 102, 108 व एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा एक्टिव रहेंगी. जिससे कम समय में मरीजों को नजदीक सरकारी अस्पतालों में पहुंचाकर उपचार शुरू किया जा सके. इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं हों. गर्मी से होने वाली बीमारियों (HEAT HOSPITAL ALERT PREPARATION) को लेकर सतर्कता और जागरुकता की जाए. इसके साथ ही एंटी स्नैक वेनम और एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध रहें. प्रदेश में 24 घंटे पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी समेत अन्य सेवाएं रहेंगी. संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए सभी विभाग समन्वय करके कार्य करें. प्रतिरक्षण, सर्विलांस, केस बेस्ड एक्टीविटी एवं बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. गर्मी में मरीजों एवं तीमारदारों के लिए साफ और ठंडे पानी मिले. इसकी व्यवस्था करें. वार्डों व रैन बसेरे में एयर कंडीशन व कूलर लगाए जाएं.