Health Talk: कैंसर में लापरवाही जानलेवा साबित होती हैं. महिलाओं में सबसे कॉमन कैंसर स्तन कैंसर हैं. यदि आप के स्तन में कोई गांठ हैं तो सतर्क हो जाएं. हेल्थ डिजिटल प्लेटफार्म mobycapsule.com की सेहत की बात सीरीज में स्तन की हर गांठ कैंसर की गांठ नहीं होती हैं. यह भी जरूर ध्यान रखें. मगर, जांच जरूर कराएं.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Health Talk: कैंसर यानी एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम जुबान पर आते ही जिंदगी थम सी जाती है. कैंसर के मरीजों की संख्या देश और दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. महिलाओं की बात करें तो स्तन कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. देरी से स्तन कैंसर का पता होने पर इलाज मुश्किल होता है. हेल्थ डिजिटल प्लेटफार्म mobycapsule.com की सेहत की बात सीरीज (Health Talk) में एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) की कैंसर रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर सुरभि गुप्ता बता रही हैं कि स्तन में होने वाली गांठ कितनी खतरनाक होती हैं. आइए, डॉ. सुरभि गुप्ता से जानते हैं कि स्तन में गांठ होने पर छिपाएं नहीं. इन गांठ को बताएं. जांच कराएं. डरें नहीं. क्योंकि, स्तन में होने वाली हर गांठ कैंसर की नहीं होती हैं. आइए, डॉ. सुरभि गुप्ता से स्तन में होने वाली गांठ और स्तन कैंसर के बारे में जानते हैं.
कैंसर रोग विशेषज्ञ (Cancer Specialist Dr. Surabhi Gupta) डॉ. सुरभि गुप्ता बताती हैं कि स्तन में गांठ होने पर महिलाएं अक्सर करके इसे छिपाती हैं. कैंसर होने की आशंका से परेशान रहती हैं. मगर, स्तर की हर गांठ कैंसर नहीं होती हैं. अधिकाश मामलों में यह गांठे अन्य कारण से होती हैं. कई बार संक्रमण के कारण भी गांठे हो जाती हैं. ये गांठ दवाओं से ठीक हो जाती हैं. स्तर कैंसर के लक्षण अलग होते हैं. इसमें स्तन कैंसर के आकार और बदलाव हो सकता है. गडढे या लालिमा हो सकती हैं. स्तन कैंसर में दर्द रह सकता है. स्राव हो सकता है. अधिकांश मामलों में स्तन कैंसर की गांठ होने पर दर्द नहीं होता है. जांच से पता चल जाता है कि गांठ कैंसर की या कोई अन्य कारण है. कैसंर की गांठ होने पर प्रारंभिक अवस्था में इलाज मिलने से मरीज जल्द ठीक हो जाता है.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
- स्तन से दूध जैसा सफेद पदार्थ आना.
- स्तन से दूध की जगह पर खून आना.
- स्तन की त्वचा पर नारंगी रंग का स्पॉट दिखना.
- स्तन में कोई गांठ होना.
- कांख में कोई गांठ होना.
- स्तन का अग्रभाग का धंस जाना.
- स्तन के आकार में बदलाव होना.