यूपी में लू-गर्मी का कहर जारी है. सुबह आठ बजे से ही सूरज आसमान से आग बरसाने लगते हैं. सुबह नौ बजे के बाद तो घर से निकलना दूभर हो जाता है. गर्म लू के थपेड़े से पशु, पक्षी और मानव बेहाल हैं. लू-गर्मी के चलते यूपी सरकार ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने हर जिले में रैपिड रेस्पांस टीमें बनवाई हैं. जिससे जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बेहतर उपचार करा सकें. इसके साथ ही हर दिन लू और गर्मी के मरीजों की रिपोर्ट बनाकर जिलों से शासन को भेजी जा रही है.
बता दें कि, यूपी में भीषण गर्मी है. बुधवार को यूपी में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अभी गर्मी से राहत नहीं हैं. अभी लू और कहर बरपाएगी. भीषण गर्मी की वजह से पशु, पक्षी और मानव बेहाल हैं. अस्पतालों में गर्मी के सताए मरीजों की संख्या बढी है.

आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव बताते हैं कि, शासन से मिले निर्देश पर गर्मी के चलते जिले में अलर्ट जारी किया गया है. गर्मी और लू की चपेट में आने वाले मरीजों की रिपोर्ट हर दिन शासन को भेज रहे हैं. भीषण गर्मी को देखकर सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओआरएस और जरूरी दवाओं की व्यवस्था की जा चुकी है. अस्पतालों में अतिरिक्त बैड की व्यवस्था की है. इसके साथ ही रैपिड रेस्पांस टीम भी बनाई गई है. लोगों से अपील है कि, गर्मी और लू के चलते घर से निकलने से परहेज करें. जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें. डिहाइड्रेशन होने पर तत्काल ओआरएस घोल लें.
गर्मी में इन बातों का रखें ध
- तेज धूप में निकलने से बचें.
- लू चलने पर घर से नहीं निकलें.
- दोपहर में सिर ढक कर ही निकलें.
- छाता लेकर ही घर से निकलें.
- डिहाइड्रेशन होने पर ओआरएस पिएं.
- तला और भुना खाना खाने से परहेज करें.
- खरबूज, तरबूज, खीरा और ककडी खूब खाएं.
- सूती और ढीले कपडे पहनकर ही निकलें.
- धूप में निकलने पर आंखों पर चश्मा लगाएं.
- बच्चों को उल्दी या दस्त होने पर ओआरएस दें.
- छाछ, दही और नारियल पानी भी खूब पिएं.
- डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए नीबू की शिंकजी पिएं.