Heatwave Alert: मौसम विभाग ने आगरा और आसपास के जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. 8 जून से तापमान में वृद्धि होगी.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Heatwave Alert: उत्तर प्रदेश में जून में सूरज तेवर दिखा रहे हैं. आगरा की बात करें तो सोमवार और मंगलवार को हीट वेव चलेगी. इस बारे में मौसम विभाग ने अलर्ट (Heatwave Alert) जारी किया है. जिसमें 9 और 10 जून को हीटवेव की वजह से दिन और रात तपेंगे. इन दो दिन में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है. बाकी दिनों में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास ही रहेगा. ऐसे में जनता से अपील है कि धूप से बचाव में घर से बाहर निकलने से परहेज करें.
बता दें कि चार जून से ही आगरा में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. कुछ दिनों की राहत के बाद गर्मी तेवर दिखाने लगी है. आने वाले दिनों में तेज धूप निकलने के साथ ही लू भी चलेगी. इस बारे में मौसम विभाग ने हीट वेव अलर्ट (Heatwave Alert) जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. 8 जून से तापमान में वृद्धि होगी.

मौसम विभाग ने 9 और 10 जून को लेकर अलर्ट किया है. सोमवार और मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है. इसके साथ ही हीट वेव चलेगी. जिससे दिन तपेगा, मगर रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. जिससे दिन और रात दोनों ही तपेंगे.
दिनांक | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान |
8 जून | 42 डिग्री सेल्सियस | 28 डिग्री सेल्सियस |
9 जून | 45 डिग्री सेल्सियस | 29 डिग्री सेल्सियस |
10 जून | 45 डिग्री सेल्सियस | 29 डिग्री सेल्सियस |
11 जून | 44 डिग्री सेल्सियस | 29 डिग्री सेल्सियस |
12 जून | 44 डिग्री सेल्सियस | 29 डिग्री सेल्सियस |