नई दिल्ली / आगरा.
मशहूर रेसलर व अभिनेता संग्राम सिंह अगले माह में अभिनेत्री पायल रोहतगी के संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी को लेकर संग्राम सिंह और अदाकारा पायल रोहतगी ऐलान कर चुके हैं. जिसके मुताबिक, नौ जुलाई 2022 को संग्राम के संग पायल सात फेरे आगरा में लेंगीं. हाई प्रोफाइल डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस होटल को बुक किया गया है. जहां पर शादी की रस्में तीन दिन चलेंगी. इसके बाद अभिनेता संग्राम सिंह और पायल रोहतगी रिसेप्शन दिल्ली व मुंबई देंगीं.

आगरा में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
रेसलर व अभिनेत्री संग्राम सिंह के मुताबिक, जिंदगी अपना रोल हर कदम पर अदा करती है. आगरा दिल्ली हाईवे पर दोनों की मुलाकात हुई थी. इसलिए हमने आगरा में ही शादी करने का फैसला किया है. हमने शादी के लिए आगरा के जेपी पैलेस होटल बुक किया है. हमारी शादी नौ जुलाई को होगी. हमारी शादी में तीन दिन तक मेहंदी, हल्दी और संगीत की रस्में होंगी.

मंदिर में कर सकते हैं शादी

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी कहती हैं कि, आगरा में पुराने सांस्कृतिक मंदिर हैं. उन्हीं मंदिरों में परिवारों की मौजूदगी में शादी करेंगे. भले ही आगरा को लोग प्यार के प्रतीक के तौर पर जानते हैं. मगर, हम दोनों सनातन धर्म की रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. अपनी की शादी की मिठाई हम हरियाणा वालों को भिजवाएंगे.

अभिनेत्री पायल रोहतगी कहती हैं कि, आगरा में ताजमहल के साथ ही बहुत प्रसिद्ध हिंदू मंदिर हैं. जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. आगरा में लोग हिंदू मंदिरों को जानें, इसलिए मैं वहां पर शादी कर रही हूं. हमारी शादी का आगरा में बेहद छोटा प्राइवेट फंक्शन होगा. जिसमें सिर्फ करीबी ही लोग शामिल होंगे.
लोग जानें हिंदू मंदिर और उनका इतिहास

अभिनेत्री पायल रोहतगी कहती हैं कि, वैसे आगरा मुगलों की राजधानी रहा. यहां पर ताजमहल, आगरा किला और अन्य तमाम मशहूर और सुंदर इमारतें मुगलों की बनाई गईं. जिन्हें देखने लोग हर दिन पहुंचते हैं. लेकिन, मेरा और संग्राम का यही प्रयास रहेगा कि, लोग आगरा के मंदिरों को भी जानें. इसलिए तो हम दोनों आगरा में डेस्टीनेशन शादी कर रहे हैं.
रेसलर संग्राम सिंह के साथ अदाकारा पायल रोहतगी। सौजन्य संग्राम सिंह