HMPV: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस तेजी से फेल रहा है. इसको लेकर भारतीय स्वास्थ्य निदेशालय का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह अन्य श्वसन संक्रमणों के समान है.
नई दिल्ली.
HMPV: कोरोना महामारी तो याद है. जो चीन की वजह से फैली थी. जब 2019 में चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस देखते ही देखते पूरी दुनिया में फैल गया था. जिसने दुनिया में तबाही मचा दी थी. लॉकडाउन लगा दिया था. दुनिया में ये कोरोना वायरस लोगों को निगल गया था. अब कोरोना वायरस जैसे एक और वायरस की चीन से आने की बात सामने आ रही है. जिसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) है. जो तेजी से चीन में तेजी से फैल रहा है. हालात ऐसे हैं कि चीन के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है. चीन में इस नए वायरस (HMPV) की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. भारत में भी HMPV वायरस के आने की संभावना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया वायरस एचएमपीवी चीन में तेजी से फैल रहा है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि देश के अस्पतालों में शवों को कब्रिस्तान की तरह देखा जाता है. कई लोग इस वायरस से संक्रमित नजर आ रहे हैं. चीन में अस्पतालों में भीड़भाड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. जिससे दुनिया भर में चिंता बढ़ी है. एचएमपीवी, कोरोना और माइकोप्लाज्मा निमोनिया जैसी बीमारियां भी तेजी से फैल रही हैं तो चीन में सिस्टम अलर्ट मोड पर आ गया है.
HMPV से बढ़ी लोगों की टेंशन (People’s tension increased due to HMPV)
कोरोना के ठीक पांच साल बाद चीन में HMPV ने लोगों की टेंशन बढ़ा रखी है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक आरएनए वायरस है. जिसकी खोज सबसे पहले 2001 में डच शोधकर्ताओं ने की थी. इस वायरस की जानकारी सांस की समस्या से जूझ रहे बाल रोगियों के नमूनों का परीक्षण करते समय सामने आई. इस बीच तत्कालीन शोधकर्ताओं ने दावा किया कि यह वायरस पिछले 6 दशकों से अस्तित्व में है. इस वायरस के संक्रमण के बाद सांस लेना मुश्किल हो जाता है. यह वायरस भी मुख्य रूप से संक्रमित के खांसने और छींकने से ही तेजी से फैलता है.
HMPV: किन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा (Who is most at risk)
ये वायरस विशेष रूप से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को प्रभावित करता है. चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि यह बीमारी दिसंबर के अंत में 14 वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों में दिखाई दी थी. ये वायरस बच्चों और बुजुर्गों में तेजी से फैलता है. ये वायरस श्वसन पथ के माध्यम से फैलता है और सीधे संपर्क जैसे हाथ मिलाने या दूषित वस्तुओं को छूने से भी फैल सकता है.
HMPV: सर्दी, खांसी जैसी समस्याएं पैदा कर रहा है (Causing problems like cold, cough)
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस वायरस को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के फैलने की खबरें आ रही हैं. पड़ोसी देश में फैल रहा वायरस सामान्य खांसी, सर्दी और किसी अन्य श्वसन वायरस की तरह है. ये कोई नई महामारी नहीं है. इस वायरस से डरने और चिंता करने की कोई बात नहीं है. एचएमपीवी चीन में किसी अन्य श्वसन वायरस की तरह फैल रहा है जो सर्दी, खांसी जैसी समस्याएं पैदा करता है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. इस बारे में स्वास्थ्य निदेशालय के डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि ठंड के मौसम में श्वसन संक्रमण आमतौर पर सामान्य होता है. ऐसे में नियमित सावधानी बरतनी चाहिए और यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
HMPV: यूं करें अपना बचाव (Protect yourself like this)
- बार-बार साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं.
- बिना हाथ धोए अपनी आंख, नाक और मुंह को न छुएं.
- संक्रमित लोगों से संपर्क नहीं करें, उनसे दूरी बनाकर रहें.
- सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों को मास्क पहनना चाहिए.
- खांसते या छींकते समय अपना मुंह और नाक ढक लें.
- वायरस से संक्रमित लोगों को बाहर नहीं जाना चाहिए.
HMPV: इस तरह करें उपचार (This is how to treat it)
विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में जो एचएमपीवी कहर बरपा रहा है. वर्तमान में इसका कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार नहीं है. मालूम हो कि अभी तक कोई वैक्सीन विकसित नहीं हुई है. इस बीमारी के लक्षण के अनुसार ही चिकित्सकीय उपचार करना चाहिए.