HPV Vaccine For Girls: एसएन मेडिकल कॉलेज) के गायनीकोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रुचिका गर्ग ने मुहिम चलाकर मेडिकल छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाने का काम किया है. उनकी इस मुहिम से प्रदेश के दूसरे मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है.
आगरा.
HPV Vaccine For Girls: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) के गायनीकोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रुचिका गर्ग के वैक्सीनेशन (HPV Vaccine For Girls) कार्य की सराहना की. डॉ. रुचिका गर्ग ने मेडिकल छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाने के कार्य किया है. जिससे जिन छात्राओं को यह वैक्सीन लगी है. उन्हें भविष्य में कैंसर का खतरा नहीं रहेगी.
बता दें कि आगरा में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी के 77 वें स्थापना समारोह में उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि रहीं. उन्होंने स्थापना समारोह में सबसे पहले सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाए जाने वाले काउंटर पर व्यवस्था देखी. वहां पर मौजूद डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही वैक्सीन लगवाने वाली बच्चियों से बात की. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूत रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. रुचिका गर्ग से बात की. जब डॉ. रुचिका गर्ग ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को बताया कि मैंने पहल की. जिससे एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगी है. इस पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डॉ. रुचिका गर्ग के इस कार्य की सराहना की. उन्होंने बताया कि अन्य मेडिकल कॉलेज में छात्रों को हमारे अभियान से प्रेरणा लेकर छात्राओं को वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है.

‘सलाह साथी’ की भूमिका बताई
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बताया कि डॉ. रुचिका गर्ग ने छात्राओं को वैक्सीन (HPV Vaccine For Girls) लगाने का कार्य करके उन्हें सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, जो समाज के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने इसे ‘सलाह साथी’ की भूमिका बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं में सेवा भावना को बढ़ावा देते हैं. राज्यपाल ने अन्य चिकित्सा संस्थानों से भी अपील की कि वे इस प्रकार के प्रयासों को अपनाएं और छात्रों को वैक्सीनेशन जैसे सामाजिक उत्तरदायित्वों के लिए प्रेरित करें.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं छात्र उपस्थित रहे. सभी ने डॉ. रुचिका गर्ग के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया.