HPV Vaccine: रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस ने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की पहल शुरू की है. जिसके चलते ही बालिकाओं और महिलाओं को क्लब की ओर से सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई जा रही है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
HPV Vaccine: कैंसर का नाम आते ही हर कोई घबरा जाते हैं. महिलाओं के लिए खतरनाक सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) है. इस कैंसर की रोकथाम के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस (Rotary Club of Agra Grace) प्रयास कर जारी हैं. रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस ने शुक्रवार को उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल (Ujala Cygnus Rainbow Hospital Agra) में कैंसर से बचाव के लिए करीब 100 बालिकाओं का सर्वाइकल कैंसर की (HPV Vaccine) वैक्सीन लगवाई. अब तक रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की ओर से 250 बालिकाओं के वैक्सीन लगवाई जा चुकी हैं.
बता दें कि सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय ग्रीवा कैंसर है. जो बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है. इस कैंसर में गर्भाशय के निचले हिस्से से शुरू होता है. जो ऊपरी वेजाइना तक फैलता है. सर्वाइकल कैंसर की बात करें तो ये महिलाओं में होने वाला दूसरा आम कैंसर है. भारत में भी महिलाओं में होने वाला सर्वाइकल कैंसर एक आम कैंसर है.

HPV Vaccine: महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर आम बात (Cervical cancer is common in women)
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि स्तन कैंसर के बाद सबसे ज्यादा मौतें सर्वाइकल कैंसर से होती हैं. यह इकलौता कैंसर है. जिसका वैक्सीन लगवाकर बचाव किया जा सकता है. जो ह्यूमन पैपिलोमा नामक वायरस की वजह से होता है. यह बॉडी में कहीं से भी प्रवेश कर सकता है. ज्यादातर यह कैंसर शादी के होता है. महिलाओं के साथ ही पुरुषों को भी ये कैंसर हो सकता है. जिसमें बच्चों में गले का कैंसर, लिंग कैंसर समेत अन्य कैंसर और बीमारी शामिल हैं.
HPV Vaccine: बालिकाओं को लगाई जाती हैं दो डोज (Two doses are given to girls)
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम की वैक्सीन बेहद सरल है. जो 14 साल की आयु की बालिकाओं के दो और इससे अधिक आयु की महिलाओं के तीन वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है. इसके लिए किशोरी और महिलाओं को स्क्रीनिंग जरूर करानी चाहिए.

क्लब लगवाएगा HPV Vaccine की 500 डोज
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस ((Rotary Club of Agra Grace)) की संस्थापक प्रेसिडेंट एवं रेनबो आईवीएफ की एमडी जयदीप मल्होत्रा ने सभी बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया. रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल ने बताया कि क्लब ने 500 डोज लगाने का लक्ष्य रखा है. अब तक 250 बालिकाओं के वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसी तरह के कैंप आगे भी लगाए जाएंगे.
HPV Vaccine: ये भी रहे मौजूद
सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीनेशन के दौरान क्लब की सचिव डॉ. नीतू चौधरी, रेनबो आईवीएफ के डायरेक्टर एवं एंब्रॉलजिस्ट डाॅक्टर केशव मल्होत्रा, क्लब की कोषाध्यक्ष गरिमा मंगल, मानस राय और बरखा राय मौजूद रहे.